गुजरात बोर्ड ने 12वीं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स समेत गुजसेट (GUJCET 2024) का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर दिया है. ये पहला मौका है जब बारहवीं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स समेत गुजसेट 2024 का रिजल्ट गुजरात बोर्ड ने एक ही दिन में घोषित किया हो. बता दें कि गुजरात बोर्ड बारहवीं के पेपर मार्च 2024 में आयोजित हुए थे. बीते वर्षों के मुकाबले इस साल गुजरात बोर्ड ने बारहवीं का रिजल्ट एक से तीन हफ्ते पहले घोषित किया है. साथ ही में गुजरात बोर्ड का पिछले साल के मुकाबले इस बार अब तक का श्रेष्ठ रिजल्ट घोषित हुआ है.
ऑनलाइन देख सकते हैं रिजल्ट
गुजरात बोर्ड के बारहवीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org के माध्यम से ऑनलाइन देख पाएंगे. रिजल्ट पाने के लिए स्टूडेंट्स को अपना सीट नंबर दर्ज करना होगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स 6357300971 व्हाट्सएप नंबर पर अपनी सीट नंबर भेजकर रिजल्ट हासिल कर पाएंगे. ऑनलाइन रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स को मार्कशीट समेत सर्टिफिकेट जल्द ही स्कूल में दिए जाएंगे. जिसकी तारीख गुजरात बोर्ड जल्द ही घोषित करेगा.
कितने बच्चे हुए पास?
बारहवीं साइंस की बात करें, तो मार्च 2024 में आयोजित बोर्ड की एग्जाम का रिजल्ट 82.85 प्रतिशत घोषित हुआ है. बारहवीं साइंस का एग्जाम 1,11,132 स्टूडेंट्स ने दिया था, जिनमें से 91,635 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. A1 ग्रेड में 1,034 स्टूडेंट्स शामिल हैं. 11 से 22 मार्च के दौरान बारहवीं साइंस के पेपर गुजरात के 147 केंद्रों पर आयोजित हुए थे. बता दें कि पिछले साल बारहवीं साइंस का रिजल्ट 65.58 प्रतिशत था.
वहीं कॉमर्स की बता करें तो इस बार रिजल्ट 91.93 प्रतिशत रहा. गुजरात बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं कॉमर्स का ये अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट है. बारहवीं कॉमर्स बोर्ड के एग्जाम गुजरात के 502 केंद्रों पर 11 से 26 मार्च तक आयोजित हुए थे. इसबार 3,78,268 छात्रों ने एग्जाम दिया था. इनमें से 3,47,738 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.