HBSE 10th 12th Result 2022: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द ही हरियाणा 10वीं और 12वीं के नतीजे 2022 जारी करेगा. ये नतीजे ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. छात्र bseh.org.in पर ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल करीब 7 लाख छात्र हरियाणा बोर्ड परीक्षा में बैठे थे. जिसमें से करीब 3.5 से 4 लाख छात्र 10वीं के स्टूडेंट और करीब 2.5 लाख करीब 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए. बता दें कि ये दोनों ही रिजल्ट जून के महीने में जारी किए जाएंगे.
बता दें कि इस बार दोनों ही परीक्षा देरी से शुरू हुई थी. 10 वीं की परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चली थी. वहीं 12 वीं की परीक्षा 27 अप्रैल को खत्म हुई थी. जानकारी के मुताबिक हरियाणा एचबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जून 2022 तक जारी किए जा सकते हैं.
परीक्षा में हुई देरी की वजह से रिजल्ट आने में भी देरी हुई. बता दें कि हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट 50 दिनों में आ जाते हैं. साल 2019 में कोरोना महामारी के चलते रिजल्ट आने में देरी हुई थी.
एक साथ जारी होगा एचबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
पिछले साल एचबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट 10वीं से पहले जारी किया गया था. हो सकता है इस बार भी दोनों के रिजल्ट आगे पीछे जारी किए जाएं. आमतौर पर दोनों कक्षाओं के रिजल्ट आने में 4 से 7 दिन का फासला होता है. कई बार दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक दिन के अंतराल पर भी जारी किए गए हैं.