सुरक्षा बलों में भर्ती की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल गृह मंत्रालय ने दिसंबर 2023 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में 84,405 मौजूदा खाली जगहों को भरने का निर्णय लिया है. गृह राज्य मंत्री (MoS) नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में इसकी सूचना दी है.
CAPF में 84,405 पद खाली
नित्यानंद राय ने आगे बताया कि कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 25,271 पदों को भरने के लिए परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है. MoS द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, CAPF में कुल 84,405 रिक्तियां हैं जिनमें असम राइफल्स (9,659), सीमा सुरक्षा बल (19,254), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (10,918), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (29,985) तिब्बती सीमा पुलिस (3,187), और सशस्त्र सीमा बल(11,402) के पद खाली हैं.
सरकार ने पदों को भरने के लिए SSC से किया समझौता
राय ने आगे कहा कि सरकार ने सीएपीएफ में खाली पदों को तेजी से भरने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन कदमों में से एक है कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पद के लिए वार्षिक भर्ती की एक प्रक्रिया है जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
सामान्य ड्यूटी पदों पर भर्ती के समन्वय के लिए, कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी), उप-निरीक्षक (जीडी) या सहायक उप-निरीक्षक (कार्यकारी) और सहायक कमांडेंट (सामान्य ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए एक-एक नोडल बल नामित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स को गैर-जनरल ड्यूटी कैडर में रिक्त पदों पर समयबद्ध तरीके से इन खाली पदों को भरते रहेंगे.