राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 18 अप्रैल, 2022 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार REET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
REET 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 18 मई, 2022 है.
कब होगी परीक्षा
आपको बता दें कि REET परीक्षा 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी.
पेपर 1 (स्तर 2) के लिए परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है, जबकि पेपर 2 (स्तर 1) के लिए परीक्षा का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 5.30 बजे तक है.
ऐसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार केवल एक परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि पेपर 1 और पेपर 2 दोनों देने वालों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.