scorecardresearch

UP Board Result 2022: बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 2022 रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश बोर्ड 2022 के रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकते है. सूत्रों के अनुसार जून 2022 के दूसरे सप्ताह में यूपी बोर्ड 2022 के परिणाम जारी हो सकते है.

UP Board Result 2022 UP Board Result 2022
हाइलाइट्स
  • बिना इंटरनेट के यूपी बोर्ड 2022 रिजल्ट देखने के लिए करना होगा SMS

  • जून के दूसरे सप्ताह में यूपी बोर्ड 2022 रिजल्ट आने की आशंका

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के 2022 के परिणाम जल्द ही जारी कर सकता है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) के अधिकारियों के तरफ से अभी कोई निर्धारित तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन उनकी तरफ से साफ कर दिया गया है कि जल्द ही यूपी बोर्ड 2022 के परिणाम जारी कर दिया जाएगा. वहीं सूत्रों की मानें तो यूपी बोर्ड 2022 रिजल्ट जून महीने के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है. 

यूपी बोर्ड 2022 का रिजल्ट आने पाए सबसे पहले आप इंटरनेट के माध्यम से अपनी मार्कशीट चेक करते है. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने पर इंटरनेट स्लो हो जाता है. इसके साथ ही सर्वर व्यस्त रहें के चलते भी यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट ओपन नहीं होती है. वहीं हम यहां बता रहे हैं कि वेबसाइट के ओपन नहीं होने पर भी आप ऑफलाइन तरीके से यूपी बोर्ड 2022 का रिजल्ट चेक कर सकते है. वहीं इस बार बोर्ड ईमेल के जरिए भी यूपी बोर्ड 2022 रिजल्ट चेक  करने की सुविधा दे रहा है. 

बिना इंटरनेट यूपी बोर्ड 2022 रिजल्ट चेक ऐसे करें 
बिना इंटरनेट के यूपी बोर्ड 2022 रिजल्ट देखने के लिए आपको एसएमएस करना होगा. एसएमएस के माध्यम से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए बोर्ड की तरफ से दो नंबर जारी किया गया है. जिस पर एसएमएस करके अपना यूपी बोर्ड 2022 का परिणाम देख सकते है. एसएमएस के माध्यम से यूपी बोर्ड 2022 रिजल्ट देखने के लिए 10 वीं के छात्रों को 56263 पर UP10ROLLNUMBER लिखकर सेंड करना होगा. वहीं 12 वीं के छात्रों को 56263 पर  UP12ROLLNUMBER लिखकर सेंड करना होगा. जिसके बाद आपको बोर्ड की तरफ से आपको परिणाम भेज दिया जाएगा.