scorecardresearch

ICSE, ISC Result 2022: जल्द आएंगे आईसीएसई क्लास 10वीं,12वीं टर्म 1 रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

ICSE, ISC Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने सेमेस्टर 1 परीक्षाएं 29 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं. ICSE के प्रश्न पत्रों में केवल MCQ प्रश्न शामिल थे और परीक्षा का समय केवल 1 घंटा था. अब बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है.

ICSE ISC result 2021 ICSE ISC result 2021
हाइलाइट्स
  • जल्द ही जारी होंगे CISCE, ISC के Result

  • सेमेस्टर 1 परीक्षाएं 29 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच ऑफलाइन मोड में हुई थी

ICSE, ISC Results 2022: CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) ने दिसंबर 2022 में क्लास 10वीं, 12वीं के लिए टर्म I परीक्षा आयोजित की थी. अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. हालांकि CISCE ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. CISCE ने  बताया कि "एग्जाम में  बैठने वाले सभी होने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर- जेनेरेटेड मार्कशीट जल्द जारी करेगा. मार्कशीट में  सेमेस्टर 1 के  उम्मीदवारों के  सभी सबजेक्ट  के  सभी सब्जेक्ट/ पेपर में प्राप्त अंक दिये गए होंगे. 

ICSE, ISC Results 2022: रिजल्ट ऐसे चेक करें
CISCE की आधिकारिक साइट cisce.org पर जाएं.

होम पेज पर उपलब्ध आईसीएसई रिजल्ट 2022 या आईएससी रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

SMS  के जरिए भी कर सकते हैं  CISCE, ISC के Result चेक

SMS के जरिए   CISCE, ISC 2022 का रिजल्ट पाने के लिए  ISCE की तरफ से भेजे गए  सात अंकों की आईडी  09248082883 पर टाइप करें और ISCE RESULT 2022 लिख कर  भेज दें.

बता दें काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने सेमेस्टर 1 परीक्षाएं 29 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं. ICSE के प्रश्न पत्रों में केवल MCQ  प्रश्न शामिल थे और परीक्षा का समय केवल 1 घंटा था, यह परीक्षाएं सुबह 11 बजे शुरू हुई थी और 12 बजे खत्म हुई .