scorecardresearch

IGNOU JAT Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए इग्नू में निकली बंपर भर्ती, जानें चयन समेत खास बातें

इग्नू ने जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के रिक्त 200 पदों को लिए भर्ती निकाली है. इस पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) करा रही है.

IGNOU JAT Recruitment 2023 IGNOU JAT Recruitment 2023
हाइलाइट्स
  • आयु सीमा 18 से 27 वर्ष

  • भर्ती की आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2023

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इस पद के लिए इग्नू की तरफ से कुल 200 पदों पर आवेदन मांगा गया है. इग्नू की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  recruitment.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इग्नू में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन इस बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) करा रही है.  इग्नू में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें से 83 पद अनारक्षित, 29 पद एससी, 12 एसटी, 55 ओबीसी और 21 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित की गई है. 

IGNOU JAT Recruitment 2023: ये कर सकते हैं आवेदन
इग्नू जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 40 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग और 35 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए. इस भर्ती  के लिए 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आयु सीमा में एससी व एसटी को 5 वर्ष एवं ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी. 

IGNOU JAT Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया 
इग्नू जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट पद के लिए चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा में 150 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे दिए जाएंगे. परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस, मैथमेटिकल एबिलिटी, हिंदी/इंग्लिश भाषा, कंप्यूटर नॉलेज से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. 

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 19900-63200 रुपये दिए जाएंगे. 

IGNOU JAT Recruitment 2023: भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
इग्नू में भर्ती के लिए आवेदन की तारीख - 22 मार्च 2023
भर्ती की आवेदन की आखिरी तारीख - 20 अप्रैल 2023
आवेदन पत्र में करेक्शन की तारीख - 21 अप्रैल से 22 अप्रैल 2023 के बीच

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इग्नू जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट पद के लिए आवेदन करने के लिए recruitment.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं. 
वेबसाइट पर जाने के बाद IGNOU JAT 2023 के लिंक पर क्लिक करें. 
आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को भरें. 
फिर मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स फोटो व हस्ताक्षर को अपलोड करें. 
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें.