scorecardresearch

IIM Kashipur Placement: आईआईएम काशीपुर के छात्र को मिला 37 लाख का पैकेज,100 फीसदी प्लेसमेंट के साथ बरसीं नौकरियां 

IIM Kashipur: आईआईएम काशीपुर में इसबार Highest पैकेज 37 लाख रुपये का गया है. इसबार आईआईएम काशीपुर में 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है.

IIM Kashipur Placement IIM Kashipur Placement
हाइलाइट्स
  • बैच के टॉप 10% छात्रों का औसत 28.5 लाख रु CTC

  • कई रिक्रूटर्स ने की भागीदारी 

IIM Kashipur Placement:  कॉलेज खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा इंतजार प्लेसमेंट का रहता है. आईआईएम काशीपुर में इसबार 100 फीसदी प्लेसमेंट के साथ नौकरियां बरसीं हैं. 2021-23 के एमबीए और एमबीए (एनालिटिक्स) बैच का सबसे बड़ा और महंगा प्लेसमेंट 37 लाख रुपए का हुआ है. 10 जनवरी, 2023 को खत्म हुए प्लेसमेंट सीजन में इस हाईएस्ट पैकेज (Highest Package) के साथ ये अब तक का सबसे तेज प्लेसमेंट सीजन बन गया है. बैच 2021-23 का औसत सीटीसी (CTC) पिछले सालों के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा रहा. इस बार एवरेज पैकेज 18.11 लाख रुपए रहा. वहीं मध्यम दर्जे के सीटीसी में भी 16 प्रतिशत यानी 17.2 लाख रुपए की सालाना बढ़ोतरी हुई है. 

बैच के टॉप 10% छात्रों का औसत 28.5 लाख रु सीटीसी 

2021-23 बैच के टाॅप 10 प्रतिशत छात्रों को 28.5 लाख रुपए प्रति वर्ष का औसत सीटीसी मिला है, टाॅप 20 प्रतिशत का औसत सीटीसी 25.9 लाख रुपए सालाना रहा और टाॅप 30 फीसदी के लिए ये औसत सीटीसी 24.5 लाख रुपए रहा. पिछले साल के मुकाबले इसबार सीटीसी में 21 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 22 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हुई है.

कई रिक्रूटर्स ने की भागीदारी 

प्लेसमेंट एंड कॉरपोरेट रिलेशंस के चेयरपर्सन प्रोफेसर उत्कर्ष ने कहा, ‘‘आईआईएम काशीपुर ने हमेशा यही प्रयास किया है कि छात्रों के लिए मजबूत कॉर्पारेट रिलेशन और प्लेसमेंट के अवसर विकसित किए जाएं. इस साल प्लेसमेंट सीजन में हमने 120 से ज्यादा  संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखी, जो 2021-23 के एमबीए और एमबीए (एनालिटिक्स) बैच के लिए कुल 320 से ज्यादा ऑफर प्रदान कर रहे हैं. मैं इस बेहतरीन प्लेसमेंट सीजन के लिए सभी कॉर्पाेरट संगठनों और भर्ती भागीदारों का हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं. साथ ही हमें उम्मीद है कि यह तालमेल आगे भी कायम रहेगा.” 

50 से ज्यादा नए इंस्टीटूशन भी आए 

इसबार फाइनल प्लेसमेंट में कई रिक्रूटर्स के साथ कई नए संगठन भी शामिल हुए. इनमें- हाशीकॉर्प, ईएक्सएल एनालिटिक्स, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, नोमुरा, एमटीआर ग्रुप  आदि के नाम शामिल हैं. प्रमुख रिक्रूटर्स आईटी और बीएफएसआई सेक्टर के थे. कुल मिलाकर, 200 से ज्यादा संगठनों ने गर्मियों और फाइनल प्लेसमेंट में भाग लिया. इस साल 50 से ज्यादा नए इंस्टीटूशन ने आईआईएम काशीपुर के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए चुना. 

बैच 2022-24 के लिए समर प्लेसमेंट सीजन भी 28 मार्च, 2023 को खत्म हो गया. इस सीजन में आईसीआईसीआई बैंक, श्री मलानी फोम्स, ऑफबिजनेस, प्यूमा, भारतीय रिजर्व बैंक जैसे नियमित और प्रतिष्ठित रिक्रूटिंग पार्टनर्स के साथ जीएसके, मस्र्क, टाइगर एनालिटिक्स, टाटा कैपिटल, एचएसबीसी, आईओसीएल आदि जैसे नए रिक्रूटर्स भी शामिल हुए.