scorecardresearch

IT Bombay के 85 छात्रों को मिला एक करोड़ का पैकेज, Apple, Google जैसी कंपनियों से मिला ऑफर

प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के 85 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में एक करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया, जबकि 63 को अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले हैं. इस साल के कैंपस प्लेसमेंट के लिए कई बड़ी कंपनियों ने कॉलेज में छात्रों का इंटरव्यू लिया था. यह इंटरव्यू ऑनलाइन माध्यम से लिया गया था.

IIT Bombay IIT Bombay

Placement के पहले फेज में IIT Bombay ने रिकॉर्ड कायम किया है. प्लेसमेंट के पहले फेज में आईआईटी बॉम्बे के 85 छात्रों को करोड़ों रुपये से अधिक की नौकरी का ऑफर मिला है, जबकि 63 को इंटरनेशनल ऑफर्स मिले हैं. संस्थान में 20 दिसंबर तक 1,340 ऑफर दिए गए थे, जिसके जरिए 1,188 छात्रों को नौकरी मिल गई है.

60% को पहले फेज में मिला ऑफर
प्लेसमेंट सीजन के दौरान आईआईटी-बॉम्बे कैंपस में ज्यादातर हाई सैलरी रिसर्च और डेपलेपमेंट क्षेत्र से आई है, जिसके लिए औसत वार्षिक वेतन (average annual salary)36.9 लाख रुपये है, जो पिछले वर्ष के 32.25 लाख रुपये से अधिक है. इस साल 2000 से अधिक छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 60% को पहले फेज में जॉब ऑफर मिल गए हैं.

कहां से आई थीं कंपनियां
इस साल जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग के साथ कुल 63 इंटरनेशनल कंपनियों ने जॉब ऑफर किए हैं. किसी इंटनेशनल कंपनी की तरफ से दी जाने वाली अधिकतम सैलरी 29 लाख हांगकांग डॉलर (लगभग 3 करोड़ रुपये) सालाना है. इस प्लेसमेंट का कुल औसत वेतन 24.02 लाख रुपए सालाना है. इंजीनियरिंग के लिए औसत पैकेज 21.88 लाख रुपये, आईटी और सॉफ्टवेयर के लिए 26.35 लाख रुपये, फाइनेंस के लिए 32.38 लाख रुपए, रिसर्च और डेवलेपमेंट के लिए 36.94 रुपये है. 1 से 15 दिसंबर के बीच हुए पहले फेज के प्लेसमेंट में 388 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने 1,340 ऑफर दिए. 

एप्पल, गूगल से मिले ऑफर
आईआईटी बॉम्बे ने बताया कि इस बार कैंपस में छात्रों को नौकरी की पेशकश करने वाली शीर्ष कंपनियों में एसेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एप्पल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आईटीसी, ग्लोबल एनर्जी एंड इनवायरॉन और गूगल शामिल है.पिछले साल, प्लेसमेंट सीजन के अंत में कैलकुलेट किया गया कि औसत पैकेज 21.82 लाख रुपये प्रति वर्ष था, जबकि 2021-22 और 2020-21 में औसत पैकेज क्रमशः 21.50 एलपीए और 17.91 एलपीए था. बता दें कि आईआईटी बॉम्बे के 2022-23 बैच के एक ग्रेजुएट को विदेशी कंपनी से 3.67 करोड़ सालाना सैलरी का जॉब ऑफर मिला था जो अब तक का सबसे ज्यादा इंटरनेशनल जॉब ऑफर है.