इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) ने गेट 2023 (GATE 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. गुरुवार को शाम 4 बजे ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के नतीजे घोषित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार GATE का रिजल्ट GOAPS पोर्टल यानी gate.iitk.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, GATE स्कोरकार्ड 21 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in 2023 पर जारी किया जाएगा.
हालांकि, शाम 4 बजे से ही उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे लेकर IIT कानपुर पीआरओ ने एक बयान जारी कर कहा कि गेट रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है. सर्वर की जो परेशानी है उसे सुलझाया जा रहा है.
फरवरी में हुई थी गेट की परीक्षा
इस साल आईआईटी कानपुर ने GATE 2023 का आयोजन 4, 5, 12 और 13 फरवरी, 2023 को दो शिफ्ट में किया था. बता दें, IITK GATE 2023 स्कोर गेट के जो MTech डॉक्टरेट प्रोग्राम होते हैं उनमें एडमिशन के लिए काम आता है. GATE का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
स्कोर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
गेट रिजल्ट चेक कैसे करें?
-सबसे पहले रिजल्ट चेक करने के लिए GOAPS पोर्टल की वेबसाइट, gate.iitkgp.ac.in 2023 पर जाएं.
-अब, क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
-गेट लॉगिन डिटेल्स जैसे एनरोलमेंट आईडी, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करें.
-'गेट 2023 रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें.
-अब आपके सामने IITK GATE का रिजल्ट आ जाएगा. इसमें क्वालीफाइंग गेट कटऑफ और आपको कितने मार्क्स मिले हैं ये भी दिखाई देगा.