आईआईटी में पहली बार बीटेक के छात्र इंजीनियरिंग के साथ-साथ फाइन आर्ट्स एंड कल्चर एक्सीलेंस (FACE) की पढ़ाई करेंगे. आईआईटी मद्रास पहली बार बीटेक प्रोग्राम में इस कोर्स को जोड़ने जा रहा है. इस कोर्स की शुरुआत सत्र 2025-26 से होगी. इस कोर्स में उन छात्रों को एडमिशन मिलेगा, जो कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में विशेष उपलब्धि हासिल की है.
FACE के लिए कितनी होंगी सीटें-
साल 2025-26 सत्र से आईआईटी मद्रास बीटेक और बीएस प्रोग्राम में हर कार्यक्रम के लिए 2 अतिरिक्त सीटें आवंटित करेगा. इसमें से एक सीट महिला के लिए आरक्षित होगी. जबकि दूसरी सीट जेंडर-न्यूट्रल होगी. इस कोर्स में छात्रों को पारंपरिक डांस, म्यूजिक, पेंटिंग और कल्चर के बारे में पढ़ने का मौका मिलेगा.
आईआईटी मद्रास का कहना है कि छात्रों की सांस्कृतिक और कलात्मक उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए यह नई पहल की गई है. इससे आईआईटी की शिक्षा व्यवस्था में विविधता और समृद्धि को बढ़ावा देगा.
FACE में एडमिशन के लिए क्या चाहिए-
इस कोर्स में दाखिला लेने के लि इच्छुक उम्मीदवारों को आईआईटी मद्रास के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा. इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को जेईई एडवांस 2025 में क्वालिफाई करना होगा. इंटरमीडिएट में जेईई (एडवांस्ड) के पात्रता मानदंड के मुताबिक न्यूनतम अंक होने चाहिए. इसमें एडमिशन के लिए कला और सांस्कृति में उपलब्धि होनी चाहिए. आधिकारिक सूची में उल्लिखित कला और सांस्कृतिक उपलब्धियों में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए.
सीट स्वीकृति शुल्क देना होगा-
FACE में एडमिशन के लिए FACE रैंक लिस्ट तैयार की जाएगी. जिसमें छात्रों को कला और सांस्कृतिक उपलब्धियों के आधार पर अंक दिए जाएंगे. सीट प्राप्त करने वाले उम्मीदवर को सीट स्वीकृति शुल्क तय समय सीमा में जमा करना होगा. सीट स्वीकृति के बाद उम्मीदवार फ्रीज या स्लाइड ऑप्शन चुन सकते हैं. एडमिशन के लिए उम्मीदवार को JoSAA प्रोसेस से अलग होना अनिवार्य होगा.
IIT मद्रास ने शुरू किया था स्पोर्ट्स कोटा-
अब तक आईआईटी में इंजीनियरिंग विषयों की ही पढ़ाई होती थी. लेकिन बीटेक प्रोग्राम में पढ़ाई का तनाव दूर करने और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के तहत छात्रों के समग्र विकास के मकसद से इस कोर्स को जोड़ा गया है. इसमें विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल युवाओं को मौका मिलेगा. आपको बता दें कि आईआईटी मद्रास ने देश में सबसे पहले साल 2024 में बीटेक में स्पोर्ट्स कोटा शुरू किया था. इसमें स्पोर्ट्स कोटा के तहत 2 सीटें आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: