scorecardresearch

AFCAT 01/2025: भारतीय वायु सेना में नौकरी पाने का सुनहर मौका, जानिए क्या चाहिए योग्यता और क्या है उम्र सीमा

भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना है तो AFCAT 01/2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपने 12वीं कक्षा साइंस (नॉन-मेडिकल) से पास की है तो आप अप्लाई कर सकते हैं.

Indian Airforce jobs Indian Airforce jobs

भारतीय वायु सेना (IAF) में जाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है. IAF की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 1/2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जल्द इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  fcat.cdac.in पर जाकर एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.  

कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन?
AFCAT की आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है. तो वहीं, उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 रात 11.30 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

AFCAT 01/2025 वैकेंसी डिटेल्स
AFCAT 01/2025 के जरिए फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूट (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) शाखाओं सहित कई विभागों के लिए 336 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. 

सम्बंधित ख़बरें

  • फ्लाइंग ब्रांच : 30 पद
  • ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल): 189 पद
  • ग्राउंड ड्यूटी (नॉन- टेक्नीृिकल): 117 पद


AFCAT के लिए जरूरी योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच के लिए-  उम्मीदवारों को 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स से पास होना जरूरी है. इसके साथ ही बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नीकल)-  
1. एयरोनॉटिकल इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स: उम्मीदवार 10+2 स्तर पर न्यूनतम 60% अंक फिजिक्स और मैथ्स में पास हो. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से  बीई/बीटेक किया हो.
2. एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल: 10+2 स्तर पर फिजिक्स और मैथ्स में न्यूनतम 60% अंक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग, औद्योगिक इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी डिग्री या समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार

ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल 

1. एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक्स:

  • किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री
  • शारीरिक योग्यता- लंबाई पुरुष: 157.5 सेमी | महिला: 152 सेमी

2, अकाउंट्स:

  • बी.कॉम डिग्री न्यूनतम 60% अंकों के साथ
  • शारीरिक योग्यता- लंबाई पुरुष: 157.5 सेमी | महिला: 152 सेमी

एनसीसी स्पेशल एंट्री: फ्लाइंग- एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन 'सी' प्रमाण पत्र और फ्लाइंग ब्रांच पात्रता के अनुसार अन्य विवरण

अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन देखें: यहां क्लिक करें. 

AFCAT 2025 के लिए आयु सीमा
एफकैट फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20-24 वर्ष होनी चाहिए. 
वहीं,  ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/नॉन टेक्निकल  पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए.

AFCAT 2025 के लिए आवेदन शुल्क
AFCAT 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा.  वहीं, NCC स्पेशल एंड मेटेरोलॉजी एंट्री के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है.

AFCAT 2025 में सेलेक्शन प्रोसेस
AFCAT 2025 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के जरिए किया जाएगा.

AFCAT 2025 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं. 
2. होमपेज पर AFCAT 01/2025 आवेदन लिंक पर एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें.
3. उसके बाद अपना डिटेल्स डाल कर रजिस्ट्रेशन करें. 
4. फिर क्रेडेंशियल का उपयोग कर लॉग इन करें.
5. फॉर्म भरने के साथ, जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें.
6. पेमेंट करने के बाद फॉर्म जमा कर दें.