
Agniveer Last Date 2025: अग्निवीर (Agniveer) बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. इंडियन (Indian Army) ने अग्निवीर भर्ती 2025-26 के लिए आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
भारतीय सेना में सेवा करने का मौका
इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2025 थी. अब इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म दाखिल करने के लिए और मौका दिया गया है. अग्निवीर भर्ती परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड भी जून महीने में ही जारी किए जाएंगे. आपको मालूम हो कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवाओं को भारतीय सेना में सेवा करने का मौका मिलता है. अग्निवीर भर्ती 2025-26 के लिए आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए एक समान 250 रुपए रखा गया है. उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
क्या है एज लिमिट
अग्निवीर भर्ती में कई पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनकी आयु सीमा अलग-अलग है. अग्निवीर जीडी, तकनीकी, सहायक और ट्रेड्समैन के लिए आयु 17.5 साल से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सैनिक तकनीकी के लिए आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच, सिपाही फार्मा के लिए आयु 19 से 25 वर्ष के बीच, जूनियर कमीशन अधिकारी धार्मिक शिक्षक के लिए 25 से 34 वर्ष के बीच, जेसीओ कैटरिंग के लिए 21 से 27 वर्ष के बीच और हवलदार के लिए 20 से 25 वर्ष के बीच आयु सीमा होनी चाहिए. आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए.
अग्निवीर भर्ती के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक होने चाहिए. इसके साथ ही हर विषय में कम से कम 33% अंक होना जरूरी है. जिन उम्मीदवारों के पास हल्के मोटर वाहन (LMV) का ड्राइविंग लाइसेंस है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी
2. अग्निवीर टेक्निकल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 50% अंकों (कुल मिलाकर) के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. हर विषय में कम से कम 40% अंक होने चाहिए.
3. अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए. हर विषय में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है. क्लर्क और स्टोरकीपर पदों के लिए उम्मीदवार को टाइपिंग टेस्ट देना अनिवार्य होगा.
4. अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और सभी विषयों में कम से कम 33% अंक होने चाहिए.
5. अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 8वीं कक्षा पास होना चाहिए और सभी विषयों में कम से कम 33% अंक होने चाहिए.
इतनी भाषाओं में होगी परीक्षा
अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 13 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया में ली जाएगी. इस बार अग्निवीर भर्ती में 1.6 किमी दौड़ परीक्षण में अतिरिक्त रन टाइमिंग के साथ चार रेस ग्रुप एनक्लोजर शुरू किए जा रहे हैं. शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अनुकूलन क्षमता परीक्षण से गुजरना होगा. इसमें ये देखा जाएगा कि अभ्यर्थी भारतीय सेना की चुनौतियों के अनुकूल हो सकते हैं या नहीं. इस परीक्षण को पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इस बार एक ही बार में अभ्यर्थी दो पद पर अप्लाई कर सकेंगे. सीईई फॉर्म में ही इसका विकल्प भरना होगा. इसके अलावा रैली में अभ्यर्थियों की आंखों और अंगुलियों का सत्यापन भी जरूरी होगा.
अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
1. अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
2. यदि नए उपयोगकर्ता हैं तो पंजीकरण पर क्लिक करके जरूरी जानकारी दर्ज करें.
3. इसके बाद अपने ईमेल/मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
4. फिर अपनी प्रोफाइल अपडेट करें और संबंधित अग्निवीर पद के लिए आवेदन करें.
5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म जमा करें.
6. अंत में फॉर्म का प्रिंट डाउनलोड करके अपने पास रख लें.