भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत भर्तियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है. योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल, 2025 तक अग्निवीर रैली के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर पूरी नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025: कैसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट - joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
अब पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और 'अग्निवीर अप्लाई/लॉगिन' लिंक पर क्लिक करें.
अगर आप नए यूजर हैं, तो पहले रजिस्ट्रेश करें और अगर आपने पहले इस वेबसाइज पर रजिस्टर किया है तो अपने यूजर नाम, और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
अब सभी जरूरी फ़ील्ड में सही जानकारी भरें, पेमेंट करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
अपने इस पूरे भरे हुए एग्जाम फॉर्म को डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक कॉपी प्रिंट करके रख लें.
क्या है सेलेक्शन की प्रक्रिया
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में लिखित और शारीरिक परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) शामिल हैं. लिखित परीक्षा जून में निर्धारित है, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण से गुजरना होगा.
भर्ती अभियान में भाग लेने के लिए आवेदकों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अग्निवीर जनरल ड्यूटी पदों के लिए, उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है, जबकि ट्रेड्समैन पोस्ट के लिए, कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
10वीं क्लास की मार्कशीट
वैलिड व्यक्तिगत ईमेल पता
मोबाइल नंबर
JCO/OR नामांकन आवेदन के लिए निवास (डोमिसिल) की जानकारी (राज्य, जिला और तहसील/ब्लॉक सहित)
स्कैन की गई पासपोर्ट साइज की तस्वीर
इसके अलावा, भारतीय सेना ने हवलदार, जूनियर कमीशन अधिकारी, धार्मिक शिक्षक जूनियर कमीशन अधिकारी, नर्सिंग सहायक / नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा, सिपाही फार्मा और अन्य के लिए भी नोटिफिकेशन जारी की है.