इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुके या बीई करने वाले युवाओं के लिए भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका है. दरअसल भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत भारतीय सेना ने 60th Men SSC Tech और 31th Women SSC Tech के लिए आवेदन मांगे है. भारतीय सेना में ऑफिसर भर्ती के के लिए आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.
भारतीय सेना एसएससी टेक भर्ती: वैकेंसी डिटेल्स
भारतीय सेना के द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला इंजीनियरिंग स्नातक कर सकती हैं. इसके साथ ही भारतीय सशस्त्र बल रक्षा कर्मियों की विधवाएं भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है. इस भर्ती के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त के दोपहर 3 बजे तक है.
इन पदों पर निकली भर्ती
भारतीय सेना ने 191 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें से 175 एसएससी टेक पुरुष पद के लिए आवेदन मांगे है. इसके साथ ही भारतीय सेना ने 14 एसएससी (टेक) महिलाओं के लिए आवेदन मांगे है. वहीं 2 रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए भर्तियां निकली है.
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
भारतीय सेना के इस भर्ती को लेकर निकाली गई नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.E/ B.Tech डिग्री होना जरुरी है. इसके साथ ही इस भर्ती के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है. जिसके अनुसार उम्मीदवार की आयु 01 अप्रैल 2023 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी 2022 भर्ती के आवेदन के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन पर क्लिक करना होगा. फिर इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको डैशबोर्ड के नीचे ऑनलाइन आवेदन करें क्लिक करें. इसके बाद शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल कोर्स के सामने दिख रहे लागू करें पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट कर दें. इसके बाद भरे गए आवेदन फॉर्म प्रिंट आउट कर भविष्य के लिए अपने पास रख सकते हैं.