Indian Coast Guard Assistant Commandant 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड ने इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट (ICG AC) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा होंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastgaurd.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 25 जनवरी 2023 से शुरू होंगे और 9 फरवरी 2023 फॉर्म भरने की लास्ट है.
वैकेंसी डिटेल
कोस्ट गार्ड की तरफ से जनरल ड्यूटी, कमर्शियल पायलट लाइसेंस, टेक्निकल ( इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) और लॉ के 71 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है.
जनरल ड्यूटी के रिक्त 40 पद
कमर्शियल पायलट लाइसेंस के रिक्त 10 पद
टेक्निकल ( इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) के रिक्त 20 पद
लॉ के एक रिक्त पर आवेदन मांगा गया है.
शैक्षणिक योग्यता
जनरल ड्यूटी के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसद अंको के साथ ग्रेजुएशन किया हो.
कमर्शियल पायलट लाइसेंस के रिक्त पदों पर 12 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास गणित और भौतिक में 55 फीसद अंक हासिल किया हो.
टेक्निकल ( इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पास न्यूनतम 60 फीसद अंकों के साथ नेवल आर्किटेक्चर या मैकेनिकल या मरीन या ऑटोमोटिव या मेक्ट्रोनिक्स या इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन या मेटलर्जी की डिग्री हासिल की हो.
लॉ के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 60 फीसद अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री ली हो.
यहां से कर सकते हैं आवेदन
इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से निकाली गई रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastgaurd.cdac.in पर जाना होगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को केवल एक ही पद के लिए आवेदन करने की अनुमति है.