इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती (ITBP Recruitment 2022) के लिए आवेदन नहीं कर पाएं है तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती (ITBP Recruitment 2022) की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 17 सितंबर थी, जो अब बढ़ा कर 1 अक्टूबर कर दी गई है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आईटीबीपीकी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं.
यहां पर वैकैंसी की डीटेल बता रहे हैं.
ITBP Constable Vacancy 2022 वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 108 पद
कॉन्स्टेबल (कारपेंटर)- 56 पद
कॉन्स्टेबल (मेसन)- 31 पद
कॉन्स्टेबल (प्लंबर)- 21 पद
शैक्षिक योग्यता
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए, इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में रियात दी जाएगी.
सैलरी
सेलेक्टेड उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 सैलेरी मिलेगी.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को कॉन्स्टेबल पदों पर सेलेक्ट होने के लिए चार फेज से होकर गुजरना होगा. फेज 1 में उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा , दूसरे फेज में लिखित परीक्षा होगी, फेज 3 में ट्रेड टेस्ट और फेज 4 में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराना होगा.
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के लिएएप्लीकेशन फीस 100 हैं और एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.
ITBP Recruitment 2022 कैसे करें
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर 'न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन' के पोर्टल पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और जिस पद पर आवेदन करना हैं कर दें.
स्टेप 4-अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस की फीस दें
स्टेप 5- फीस भरने के बाद एप्लीकेशन को सेव कर लें , चाहें तो प्रिंट आउट करके रख लें.