scorecardresearch

JEE Advanced Result 2023: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, बीसी रेड्डी ने किया टॉप, 43 हजार 773 स्टूडेंट्स सफल, ऐसे चेक करें परिणाम

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल कुल 1,83,072 स्टूडेंट्स में से 43,773 ने परीक्षा क्वालीफाई की है. इसमें 36,204 छात्र और 7,509 छात्राएं शामिल हैं. नयकांती नागा भाव्या श्री इस साल महिला टॉपर हैं.

जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट जारी (फाइल फोटो) जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट जारी (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • 36,204 छात्र और 7,509 छात्राएं हुईं सफल 

  • 4 जून 2023 को आयोजित की गई थी परीक्षा

जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस वर्ष हैदराबाद जोन से बीसी रेड्डी ने टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 341 अंक प्राप्त कर AIR 1 रैंक प्राप्त की है. महिला टॉपर की घोषणा भी कर दी गई है. जेईई एडवांस्ड की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से हैं. नयकांती नागा भाव्या श्री को इस साल महिला टॉपर घोषित किया गया है. उन्होंने 298/360 स्कोर हासिल किया है.  

इतने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
यह परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी की तरफ से 4 जून 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल कुल 1,83,072 स्टूडेंट्स में से 43,773 ने परीक्षा क्वालीफाई की है. इसमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं.

13 विदेशी छात्र हुए पास
जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.

जेईई एडवांस टॉपर लिस्ट 2023 
बीसी रेड्डी: ऑल इंडिया रैंक 1
राघव गोयल: ऑल इंडिया रैंक 4
प्रभव खंडेलवाल: ऑल इंडिया रैंक 6
मलय केडिया: ऑल इंडिया रैंक 8
नागिरेड्डी बालाजी: ऑल इंडिया रैंक 9

जोन वाइज पास हुए स्टूडेंट्स
हैदराबाद: 10432 स्टूडेंट्स
दिल्ली: 9290 छात्र
मुंबई: 7957 छात्र
खड़गपुर: 4618 विद्यार्थी
कानपुर: 4582 विद्यार्थी
रुड़की: 4499 छात्र
गुवाहाटी: 2395 छात्र

देख सकते हैं परीक्षा की फाइनल आंसर की 
इस साल परीक्षा परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में हुआ था. इस परीक्षा का आयोजन कुल 360 अंक के लिए हुआ था. जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषय के पेपर शामिल थे. फिजिक्स में 120 अंक (पेपर 1 में 60 अंक, पेपर 2 में 60 अंक), केमिस्ट्री में 120 (पेपर 1 में 60, पेपर 2 में 60 अंक), गणित में 120 अंक (पेपर 1 में 60, पेपर 2 में 60 अंक) के लिए परीक्षा हुई थी. परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आईआईटी गुवाहाटी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दी गई है.जिन उम्मीदवारों ने प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाई थी वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की सकेगी.

इस तरह देखें रिजल्ट 
​स्टेप 1: जेईई एडवांस एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर रिजल्ट संबंधी लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद छात्र अपनी लॉन इन आईडी भरें और फिर उसे सबमिट करें.
स्टेप 4: अब छात्र का रिजल्ट सामने आ जाएगा.
स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: आखिरी में छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Advanced 2023 काउंसलिंग डेट
1. पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि: 19 जून, 2023
2. पंजीकरण की अंतिम तिथि: 28 जून, 2023