scorecardresearch

JEE Advanced 2024 Result: IIT बॉम्बे के कैंडिडेट ने किया टॉप, इन स्टेप्स को फॉलो कर जानें अपना रिजल्ट!

Jee advance 2024 के नतीजे हुए घोषित. आईआईटी बॉम्बे के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक पाकर किया टॉप. jeeadv.ac.in पर चेक करें रिजल्ट.

हाइलाइट्स
  • 26 मई 2024 को आयोजित की गई थी परीक्षा

  • JEE Advanced 2024 रिजल्ट घोषित

  • 48,248 कैंडिडेट हुए परीक्षा में पास

IIT Madras ने JEE Advanced 2024 की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नतीजों के साथ-साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर टॉपर लिस्ट भी जारी की गई है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिकेट्स jeeadv.ac.in पर विजिट कर सकते हैं. 26 मई 2024 को आयोजित की गई परीक्षा में 1,80,200 कैंडिडेट्स बैठे. जिनमें से केवल 48,248 कैंडिडेट परीक्षा पास कर पाए. 

कौन बना टॉपर?
परीक्षा को पास करने वाले 48,248 कैंडिडेट्स में से 7,964 फीमेल कैंडिडेट हैं. IIT Delhi के वेद लाहोटी नें 360 में से 355 अंक पाकर टॉपर बने. तो वहीं IIT Bombay की द्विजा धर्मेशकुमार  पटेल 360 में से 332 अंक लाकर फीमेल टॉपर बनीं. ऑल इंडिया रैंक की बात करें तो द्विजा की रैंक 7 है.

कौन है कहां का टॉपर
IIT Bombay : राजदीप मिश्रा
IIT Delhi : वेद लाहोटी
IIT Guwahati : अविक दास
IIT Kanpur : मान्या जैन
IIT Bhubaneswar : माचा बालादित्य
IIT Madras : भोगल्लापल्लि संदेश
IIT Roorkee : रिदम केड़िया

सम्बंधित ख़बरें

Topper's list and Marks

रैंक नाम अंक ज़ोन
1 वेद लहोटी 355 IIT DELHI
2 आदित्य 346 IIT DELHI
3 भोगल्लापल्लि संदेश 338 IIT MADRAS
4 रिदन केड़िया 337 IIT ROORKEE
5 पुत्ती कुशाल कुमार 334 IIT MADRAS
6 राजदीप मिश्रा 333 IIT BOMBAY
7 द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 332 IIT BOMBAY
8 कुडुरु तेजेस्वर 331 IIT MADRAS
9 ध्रुविन हेमंत  329 IIT BOMBAY
10 अल्लादाबोईना 329 IIT MADRAS

क्या सवाल के गलत होने पर कटेते है मार्क्स?
अगर JEE Advanced 2024 की परीक्षा में कोई सवाल गलत पूछ लिया जाता है. तो उसके अंक कैंडिडेट को मिलते हैं. चाहे उसने सवाल अटेप्ट किया हो या नहीं.

इस स्टेप्स को फॉलो कर जानें अपना स्कोरकार्ड?
सबसे पहले JEE Advanced की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें. इसके बाद अनॉन्समेंट टैब के नीचे स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें. अब वेबसाइट पर मांगे गए अपने क्रेडेंशियल को भरें. एक बार लॉगिन हो जाने के बाद कैंडिडेट अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे. साथ ही अगर चाहें तो इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं.