scorecardresearch

JEE Main 2023 की Answer Key जारी, यहां से करें डाउनलोड, आपत्ति भी कर सकते हैं दर्ज 

JEE Main 2023 Answer Key: एनटीए ने जेईई आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जेईई मेन 2023 के पेपर के लिए उपस्थित हुए थे, वे इसे चेक कर सकते हैं.

JEE Main 2023 JEE Main 2023
हाइलाइट्स
  • 2 से 4 फरवरी तक कर सकते हैं आपत्तियां दर्ज

  • रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम, JEE Main 2023 की Answer Key जारी हो गए है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने 2 फरवरी, 2023 को जेईई आंसर की जारी की है. जो उम्मीदवार जेईई मेन 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपनी Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2023 की प्रोविजनल Answer Key पेपर 1 (BE/BTech), पेपर 2ए (BArch), पेपर 2बी (BPlanning) के लिए जारी की गई है. आंसर की के साथ एनटीए ने जेईई मेन 2023 रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है. 

आपत्ति भी कर सकते हैं दर्ज

इतना ही नहीं अगर किसी को जेईई Answer Key में कोई गलती नजर आती है तो 2 से 4 फरवरी, 2023 तक आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं. बस इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि से जेईई पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. इसके लिए उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा.

कैसे करें आपत्ति दर्ज? 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

-दिखाई देने वाले होमपेज पर, "जेईई मेन सेशन 1 (2023) - आंसर की चैलेंज" लिंक पर क्लिक करें.

-अब, अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें

-उत्तर कुंजी तक पहुंचें और आपत्तियां दर्ज करें (अगर कोई हो तो)

-Answer Key डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.

गौरतलब है कि एनटीए ने 24 जनवरी, 25, 28, 29, 30, 31 और 1 फरवरी, 2023 को जेईई मेन 2023 परीक्षा आयोजित की थी. कई रिपोर्ट के मुताबिक, जेईई मेन 2023 के रिजल्ट फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद की जा रही है.