देश का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग एग्जाम JEE Main गुरुवार को होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Main) 2023 सेशन की परीक्षा 6 अप्रैल, 2023 से आयोजित कर रही है. परीक्षा में लगभग 9.4 लाख उम्मीदवारों शामिल होने वाले हैं. बता दें, ये एग्जाम देश भर के लगभग 330 शहरों में अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स में होने वाला है और भारत के बाहर के 15 शहरों में. जेईई के इच्छुक उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
2 शिफ्ट में होगा एग्जाम
जेईई मेन सेशन 2 का पेपर दो शिफ्ट में होने वाला है. पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चलने वाली है. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर पेपर शुरू होने से करीब 2 घंटे पहले रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है.
एग्जाम सेंटर पर लेकर जाएं ये डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर के दिन अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स भी ले जाने होंगे. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है उन्हें एग्जाम में बैठने की इजाजत न दी जाए. इसमें निम्नलिखित चीजें शामिल हैं-
-एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए सेल्फ डिक्लेरेशन (अंडरटेकिंग) के साथ एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी (ए4 साइज)
-ऑनलाइन एप्लीकेशन में जो फोटोग्राफ दिया है वैसा ही पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एग्जाम सेंटर में जरूर लेकर जाएं.
-ऑथोराइज फोटो आईडी लेकर जाएं. जिसमें स्कूल आइडेंटिटी कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड (फोटोग्राफ के साथ)/ ई-आधार फोटोग्राफ/ राशन कार्ड के साथ फोटोग्राफ के साथ/ कक्षा 12 बोर्ड प्रवेश पत्र फोटोग्राफ के साथ / बैंक पासबुक फोटोग्राफ के साथ.
-अगर अपने पीडब्ल्यूडी कैटेगरी भरी है तो सेंटर पर पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट लेकर जाएं.
-एक सिंपल ट्रांसपेरेंट बॉल प्वाइंट पेन लेकर जाएं.
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
-आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर, “जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड” वाले लिंक पर क्लिक करें.
-अपने एप्लीकेशन नंबर और बर्थ डेट के साथ लॉग इन करें.
-जेईई मेन एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-हॉल टिकट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट रख लें.
जेईई मेन 2023 सेशन 2 एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक
जेईई मेन 2023 सत्र 2 एग्जाम सिटी स्लिप का डायरेक्ट लिंक