scorecardresearch

JEE MAIN SESSION 2 RESULT 2022: जल्द जारी हो सकते है NTA JEE MAIN SESSION 2 के परिणाम, इस लिंक पर क्लिक करके देंखे रिजल्ट

जेईई मेन परिणाम 2022: जेईई मेन के रिजल्ट 5 या 6 अगस्त को जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

jee mains result jee mains result
हाइलाइट्स
  • पहले सेशन का रिजल्ट 12 जुलाई, 2022 को जारी किया गया था.

  • जेईई मेन्स 2022 सेशन 2 के एग्जाम 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किए गए थे.

JEE Main Session 2 Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही जेईई मेन 2022 के रिजल्ट जारी कर सकता है. 
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए के एक अधिकारी ने बताया कि जेईई मेन सेशन 2 का परिणाम 5 अगस्त या 6 अगस्त को जारी किया जा सकता है. 

कब हुई थी परीक्षाएं आयोजित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स 2022 सेशन 1 की परीक्षा 23 से 29 जून तक आयोजित कराई थी. पहले सेशन का रिजल्ट 12 जुलाई, 2022 को जारी किया गया था. वहीं, जेईई मेन्स 2022 सेशन 2 के एग्जाम 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किए गए थे.

14 बच्चों ने मारी पिछले सेशन में बाज़ी

जेईई के पहले सेशन में छात्रों ने रिकॉर्ड तोड़ रिजल्ट दिए थे. पहले सेशन में लगभग 14 उम्मीदवारों के 100 प्रतिशत मार्क्स आए. अब सेशन 2 में ये छात्र कैसा रिजल्ट लाएंगे ये काफी रिकॉर्ड ब्रेकिंग मोमेंट होने वाला है. ऑल इंडिया रैंक की लिस्ट में इन 14 छात्रों में से एक लड़की ने बाजी मारी थी इस लिस्ट 13 लड़के थे. स्नेहा पारीकी 300 में से 300 लाने वाली टॉपर हैं जो असम की रहने वाली है. इस लिस्ट में ज़्यादातर बच्चे तेलगांना और आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे.

कब होंगे JEE ADVANCED EXAM के एग्जाम ?

जिन छात्रों की रैंक टॉप के दो लाख में आती है , वो JEE ADVANCED EXAM के लिए अप्लाई कर पाएंगे. जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 7 अगस्त से एनटीए की तरफ से  शुरू कर दिया जायेगा. JEE ADVANCED EXAM 2022 की परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर 23 अगस्त तक जारी कर दिए जायेंगे.    

रिजल्ट कैसे चेक करे ?        
 

  •  सबसे पहले (एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  •  DOWNLOAD JEE MAIN RESULT 2022 or VIEW SCORECARD नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करके आगे बढ़े.
  • अगला पेज खुलने पर अपने जेईई मेन्स के लॉगिन क्रेडेंशियल्स (आपका एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि) डालें और सबमिट का बटन दबा दें
  • अब आपका जेईई मेन्स का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.

 
अगर छात्र जेईई मेन 2 के परिणाम के बारे में और भी कुछ जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए छात्र  011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. छात्र jeemain@nta.ac.in पर जा कर भी जानकारी हासिल कर सकते है.