देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Mains 2023 मंगलवार, 24 जनवरी को होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. JEE Mains Exam के एडमिट कार्ड को जारी भी कर दिया गया है. जिसे परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई-मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही परीक्षार्थियों के लिए कुछ गाइडलाइन भी जारी किया गया है. जिसका पालन नहीं करने वालों को परीक्षा केंद्र में बैठने नहीं दिया जाएगा.
JEE Mains 2023: साथ लेकर जाएं ये चीजें
एनटीए की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा देने जाने के दौरान परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा. बिना हॉल टिकट के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थियों को अपने साथ एक पहचान पत्र भी लेकर भी जाना होगा. परीक्षार्थी अपने साथ स्कूल आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड ले जा सकते हैं.
परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लेकर जाना होगा. लेकिन पासपोर्ट साइज वाली फोटो वही हो जो आपने एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान अपलोड की थी.
परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी अपने साथ बॉलपॉइंट पेन लेकर जा सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट हो.
परीक्षार्थी अपने साथ पानी की बोतल भी ले जा सकते हैं लेकिन वह भी पूरी तरह से पारदर्शी हो.
परीक्षार्थियों को अपने साथ पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र भी लेकर जाना होगा, जो किसी डॉक्टर के जरिए ऑथराइज्ड हो.
JEE Mains 2023: साथ ना लें जाएं ये चीजें
परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा हॉल में खाने-पीने का सामान लेकर ना जाएं.
परीक्षार्थी अपने साथ किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम और इंस्ट्रूमेंट लेकर ना जाएं. जैसे- कैमरा, कैलकुलेटर, लॉग टेबल जैसी चीजें साथ लेकर न जाएं.
इसके साथ ही अपने साथ परीक्षा सेंटर के अंदर पेपर और प्रिंटेड मैटेरियल जैसी चीजें साथ लेकर जाना मना है.
साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ हैंडबैग, पर्स, ज्वेलरी और मैटेलिक आइटम साथ लेकर जाने से बचें.