scorecardresearch

JEE Mains Result 2025: आज जारी हो सकता है जेईई मेन का रिजल्ट, एआईआर-1 पर होंगे एक ज्यादा स्टूडेंट, इस साल 15 लाख से ज्यादा ने दिया है एग्जाम

इस साल 22 से 29 जनवरी के बीच 10 पारी व अप्रैल में 2 से 8 अप्रैल के बीच 9 पारियों में एग्जाम हुआ था. दोनों पारियों में मिलाकर इस साल इतिहास में सर्वाधिक 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई-मेन परीक्षा दी.

JEE Mains Result JEE Mains Result
हाइलाइट्स
  • रैंक को प्राथमिकता दी जाएगी

  • आज जारी हो सकता है जेईई मेन का रिजल्ट

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (बीई-बीटेक) का रिजल्ट आज यानी 17 अप्रैल को जारी हो सकता है. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल जेईई-मेन के परिणामों में आल इंडिया रैंक-1 पर कई स्टूडेंट्स आना तय है.

रैंक को प्राथमिकता दी जाएगी
इसका कारण जेईई-मेन द्वारा दो विद्यार्थियों के समान टोटल एनटीए स्कोर पर टाई लगने का मैथड्स है. एनटीए द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार दो विद्यार्थियों के टोटल एनटीए स्कोर पर टाय लगने पर सर्वप्रथम मैथेमेटिक्स का एनटीए स्कोर, इसमें टाय होने पर फिजिक्स, इसके बाद केमेस्ट्री के एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक को प्राथमिकता दी जाएगी.

सभी विषयों में टाय होने की स्थिति में विद्यार्थियों के कुल सही एवं गलत जवाबों के प्राप्तांकों के अनुपात को देखा जाएगा. इस स्थिति के बाद क्रमशः मैथेमेटिक्स, फिजिक्स एवं कैमेस्ट्री के सही एवं गलत उत्तरों के नम्बर के अनुपात को देखा जाएगा. उपरोक्त सभी स्थितियों में टाय लगने पर विद्यार्थियों की एक समान आल इंडिया रैंक जारी कर दी जाएगी. ऐसी स्थिति में जिन विद्यार्थियों का परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 है, उनकी एआईआर-1 जारी होगी.

सम्बंधित ख़बरें

हायर एनटीए स्कोर को लेंगे
एलन इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन के अप्रैल सेशन के जारी किए गए परिणामों में विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक, कैटेगरी रैंक के साथ-साथ एडवांस्ड परीक्षा देने की पात्रता भी जारी की जाएगी. आल इंडिया रैंक जारी करने के लिए विद्यार्थियों के जनवरी एवं अप्रैल सेशन के हायर एनटीए स्कोर को लिया जाएगा.

7 डेसीमल में हायर एनटीए स्कोर के आधार पर ही आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी. आल इंडिया रैंक के साथ-साथ विद्यार्थी जिस कैटेगरी से संबंधित है, उसकी कैटेगरी रैंक जारी होगी. विद्यार्थी के जनवरी एवं अप्रैल के 7 डेसीमल में हायर एनटीए स्कोर के आधार पर एडवांस्ड देने की पात्रता जारी की जाएगी. एडवांस्ड देने की पात्रता कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग होगी. जेईई-मेन के आधार पर शीर्ष चुने हुए करीब ढाई लाख विद्यार्थी ही एडवांस्ड देने के पात्रता होंगे.

बता दें इस साल 22 से 29 जनवरी के बीच 10 पारी व अप्रैल में 2 से 8 अप्रैल के बीच 9 पारियों में एग्जाम हुआ था. दोनों पारियों में मिलाकर इस साल इतिहास में सर्वाधिक 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई-मेन परीक्षा दी.

-चेतन गुर्जर की रिपोर्ट