झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के वैसे छात्र जो अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए गुड न्यूज है. जल्द ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. बता दें कि 6 से 26 फरवरी के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर क्लिक कर अपना परिणाम जान सकते हैं. चलिए जानते हैं कि रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि क्या है और आप कैसे चेक कर पाएंगे.
कब तक जारी होगा रिजल्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल महीने के अंत तक रिजल्ट जारी कर सकता है. खबर के अनुसार सबसे पहले 10वीं और 12 साइंस का रिजल्ट जारी किया जा सकता है और उसके बाद 12 वीं आर्ट्स और कॉमर्स का. अगर बात पिछले साल की करें तो 10वीं और 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी तो वहीं रिजल्ट 23 मई को घोषित किया गया था. 10वीं में 95.38% छात्र और 12वीं आर्ट्स में 95.97%, कॉमर्स में 88.60% और साइंस में 81.45% छात्रों ने सफलता पाई थी.
ऐसे कर सकते हैं चेक
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर क्लिक करना होगा. होमपेज पर आपको रिजल्ट लिंक दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जिस भी क्लास का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नया पेज खुलेगा. जहां आपको अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा. इसके बाद रिजल्ट वाला पेज खुलेगा जहां आप रिजल्ट देख पाएंगे.