scorecardresearch

JNU Admission 2021: UG और PG कोर्सेज के लिए जेएनयू ने जारी की कट ऑफ लिस्‍ट, ये रहे सभी कोर्सेज़ के डायरेक्ट लिंक्स

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में एडमिशन के लिए विभिन्न कोर्सेज की कट-ऑफ जारी हो गई है.

JNU JNU
हाइलाइट्स
  • जेएनयू में UG और PG कोर्सेज के लिए जारी हुआ कट-ऑफ

  • सभी कोर्सेज के लिंक देखिए

JNU Admission 2021 latest updates: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपने भी यहां एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE 2021) दिया था, तो आप अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. जेएनयू ने यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज़ के लिए 2021 के कट-ऑफ के नंबर जारी कर दिए हैं. जेएनयू की वेबसाइट पर आप इस बारे में jnuee.jnu.ac.in ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

JNU Cut-Off 2021: कैसे चेक करें जेएनयू कटऑफ

जेएनयू एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JNU Entrance) की वेबसाइट jnuee.jnu.ac.inपर जाएं.होम पेज पर बायीं तरफ न्यूज एंड ईवेंट्स सेक्शन में आपको JNUEE 2021 List 1 Cut Off Scores दिखेगा. इसे क्लिक करें. इसे क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा. यहां अलग-अलग कोर्सेज़ के लिए कट-ऑफ स्कोर के अलग अलग लिंक दिखेंगे. आपको जिस कोर्स का कटऑफ चेक करना है, उसे क्लिक करें. स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगा.आप चाहें तो इस पीडीएफ को सेव या डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका प्रिंट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

JNU Cut Off 2021 direct links

डायरेक्ट लिंक से अलग-अलग कोर्स के कट-ऑफ स्कोर देखने के लिए नीचे दिये गये संबंधित कोर्स लिंक पर क्लिक करें –

Advanced Diploma in Mass Media – Cutoff Score & Rank

B.A (Hons) – Cutoff Score & Rank

BSc – MSc Integrated – Cutoff Score & Rank

Certificate of proficiency – Cutoff Score & Rank

MA/MSc /MCA – Cutoff Score & Rank

MTech, MPH, PG Diploma in Bigdata – Cutoff Score & Rank

एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एडमिशन लेने के लिए बाकी सभी कोर्सेज का एंट्रेस एग्जाम देना होता है. पीएचडी प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए कोई  को एंट्रेंस एग्जाम नहीं  देना पड़ता है. एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE) पास करने वाले अभ्यर्थियों को इसके बाद वायवा राउंड से गुजरना होता है. अंत में लिखित परीक्षा का 70 और वायवा का 30 फीसदी वेटेज मिलाकर फाइनल मार्क्स तैयार किया जाता है. जिसके आधार पर छात्रों का एडमिशन लिया जाता है.