scorecardresearch

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए कल्पना चावला केंद्र का उद्घाटन करेंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 जनवरी 2022 को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अनुसंधान के लिए कल्पना चावला केंद्र (KCCRSST) का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी एक ट्ववीट करते हुए दी. 

Representational image Representational image
हाइलाइट्स
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में होगा कल्पना चावला केंद्र का उद्घाटन

  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 जनवरी 2022 को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अनुसंधान के लिए कल्पना चावला केंद्र (KCCRSST) का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी एक ट्ववीट करते हुए दी. 

अंतरिक्ष विज्ञान और उपग्रह विकास में छात्रों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से इस केंद्र की स्थापना की गई है. यह अत्याधुनिक अंतरिक्ष केंद्र चंडीगढ़ विश्वविद्यालय छात्र उपग्रह (सीयूएसएटी) के लिए एक पृथ्वी स्टेशन होगा. जो एक आंतरिक विकसित नैनो-उपग्रह है जिसे छात्रों द्वारा डिजाइन किया जा रहा है.

विश्वविद्यालय के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने अपना ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन, केसीसीआरएसएसटी लॉन्च किया है. साथ ही, इस केंद्र को ने अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को समर्पित किया गया है.