कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (The Karnataka Secondary School Leaving Certificate) कक्षा 10वीं का परिणाम 19 मई को आएगा. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 19 मई को घोषित किए जाएंगे.
ಮೇ 19ರಂದು ಎಸ್ಎಸ್ಎಲ್ಸಿ ಪರೀಕ್ಷೆಯ ಫಲಿತಾಂಶ ಪ್ರಕಟಿಸಲಾಗುತ್ತದೆ.
— B.C Nagesh (@BCNagesh_bjp) May 13, 2022
Karnataka SSLC Exam Results will be announced on May 19th.@CMofKarnataka#SSLCresults
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
एसएसएलसी, कक्षा 10 वीं की परीक्षा में लगभग 8.73 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा 2022 28 मार्च, 2022 से 11 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. आंसर-की 12 अप्रैल 2022 को जारी की गई थी.छात्र 10वीं की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर देख सकते हैं.
ऐसे करें चेक
कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रोल नंबर दर्ज करें.
एसएसएलसी, 10वीं का परिणाम चेक करें. रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.