
यूपी बोर्ड परीक्षा को कौशांबी जिले में नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष तकनीक का प्रयोग करने का फैसला किया है. इस बार होने वाली हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल होगा. जिससे सकुशल परीक्षा हो सके. इसके अलावा STF को भी लगाया गया है जिससे बनाये गए परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाए और नकल माफिया को पकड़ा जा सके.
जिले में 84 केंद्रों पर होगी परीक्षा
प्रदेश के 17 अति संवेदनशील जिलों में शामिल कौशांबी में 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिले में कुल 84 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 45 हजार विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. त्रिस्तरीय निगरानी व्यवस्था लागू की गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित मॉनिटरिंग रूम से सभी केंद्रों की निगरानी की जाएगी. इसके अतिरिक्त, एसटीएफ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का भी सहयोग लिया जाएगा.
सचिदानन्द यादव (डीआईओएस) ने बताया कि जनपद कौशांबी में 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, और केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति कर ली गई है. सबको प्रशिक्षण भी दे दिया गया है. जिलाधिकारी के नेतृत्व में मीटिंग भी कर दी गई है और सभी को अवगत कर दिया गया है ताकि पूरी ईमानदारी के साथ परीक्षा को सकुशल कराया जा सके.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रशासन की अक्सर परीक्षाओं में होने वाली नकल को लेकर आलचना होती है. लेकिन पिछले कुछ सालों से प्रशासन कड़े बंदोबस्त कर रहा है ताकि नकल पर नकेल कसी जा सके. अब तकनीक का सहारा भी इस काम के लिए होने लगा है. सीसीटीवी कैमरों के बाद एआई भी इस फेहरिस्त में शामिल हो रहा है.