scorecardresearch

औपचारिक तौर पर ऑक्सफोर्ड से ग्रेजुएट हुईं मलाला, पिता ने शेयर की तस्वीरें

पिछले साल, सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से वर्चुअली ग्रेजुएट हुई थीं. लेकिन अब लग रहा है कि मलाला ऑक्सफोर्ड से ‘ऑफिशियली ग्रेजुएट’ हो गई हैं. उनके पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने उनकी ग्रेजुएट गाउन पहने कुछ तस्वीरें साझा की हैं. 

मलाला (ट्विटर) मलाला (ट्विटर)
हाइलाइट्स
  • पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने शेयर की तस्वीरें

  • पिछले साल वर्चुअली हुई थी ग्रेजुएशन सेरेमनी

पिछले साल, सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से वर्चुअली ग्रेजुएट हुई थीं. लेकिन अब लग रहा है कि मलाला ऑक्सफोर्ड से ‘ऑफिशियली ग्रेजुएट’ हो गई हैं. उनके पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने उनकी ग्रेजुएट गाउन पहने कुछ तस्वीरें साझा की हैं. 

तस्वीरों में 24 वर्षीया मलाला को अपने माता-पिता और पति असर मलिक के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. जियाउद्दीन ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, "खुशी और कृतज्ञता का क्षण. मलाला ने आधिकारिक तौर पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है."

 

‘डियर क्लास ऑफ 2020’ का थीं हिस्सा: 

पिछले साल जून में, मलाला ने कक्षा 2020 की वर्चुअल ग्रेजुएशन सेरेमनी अटेंड की थी. मलाला YouTube की ‘डियर क्लास ऑफ 2020’ में लोकप्रिय लाइनअप का भी हिस्सा थीं - जिसमें मिशेल ओबामा, बेयोंसे और अन्य कई बड़े चेहरे शामिल थे. 

YouTube ने वर्चुअल सेरेमनी से मलाला की 12-सेकंड की एक क्लिप साझा की. जिसमें उन्होंने सन्देश देते हुए कहा कि आपने अपनी शिक्षा प्राप्त कर ली है. अब समय आ गया है कि आप बाहर निकलें और इसका उपयोग दुनिया की भलाई के लिए करें. क्लास ऑफ 2020 को बधाई.

इस कार्यक्रम में प्रेरणादायक नेताओं और मशहूर हस्तियों ने मिलकर ग्रेजुएट्स, उनके परिवार और उनके समुदायों का जश्न मनाया था. 

ओबामा और मलाला के अलावा, इस कार्यक्रम में लोकप्रिय के-पॉप बैंड बीटीएस भी शामिल था. जिसने तीन हिट गानों की परफॉरमेंस दी. इस कार्यक्रम में अन्य सितारों में बेयॉन्से, लेडी गागा, जस्टिन टिम्बरलेक, एलिसिया कीज़, शॉन मेंडेस, कैटी पेरी और टेलर स्विफ्ट शामिल थे. 

मलाला पूरी दुनिया के छात्रों के लिए एक प्रेरणा हैं. क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में अपने शिक्षा के अधिकार के लिए आवाज उठाई और अब अपनी शिक्षा पूरी करते हुए वह समाज के कल्याण के लिए भी काम कर रही हैं.