scorecardresearch

MCD plans Model Schools: स्मार्ट फर्नीचर से लेकर लैब और प्ले एरिया तक, एमसीडी कर रही है मॉडल स्कूलों पर काम

दिल्ली सरकार ने कुछ साल पहले Smart Schools की जो अवधारणा पेश की थी, उससे प्रेरणा लेकर अब MCD भी अपने मॉडल स्कूल तैयार कर रहा है. यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती फेज में है.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • MCD में हैं 17,628 शिक्षक

  • स्कूलों का हो रहा कायाकल्प 

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अपने मौजूदा संस्थानों में मॉडल स्कूलों की अवधारणा शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें स्मार्ट फर्नीचर, लैब-आधारित क्लासेज और प्ले एरिया होंगे. दिल्ली सरकार ने कुछ साल पहले अपने स्कूलों में यह अवधारणा पेश की थी.

अधिकारियों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में है और इसका लक्ष्य चयनित स्थानों पर सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना और स्कूलों को छात्रों के लिए अधिक इंटरैक्टिव और दिलचस्प बनाना है. 

MCD में 17,628 शिक्षक 
एमसीडी में स्वीकृत 19,000 पदों के मुकाबले 17,628 शिक्षक हैं. इस अंतर को पाटने के लिए, दिल्ली सरकार ने हाल ही में सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से नियुक्त 350 प्रशिक्षित स्नातक प्राथमिक शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि इन शिक्षकों को तुरंत स्कूल आवंटित कर दिए गए थे, लेकिन अगर एमसीडी को 400 अन्य शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे तो वे अपनी न्यूनतम जरूरत (किसी भी दिन स्कूलों में अधिकतम उपस्थिति के आधार पर) को पूरा करने में सक्षम होंगे. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2022 में, एमसीडी ने शिक्षकों को तर्कसंगत तरीके से (किसी दिए गए दिन कक्षा की अधिकतम उपस्थिति के आधार पर) वितरित करने और अधिशेष शिक्षकों को अन्य स्कूलों में ट्रांसफर करने के लिए एक परिपत्र जारी किया था. 

40 छात्रों पर हो एक शिक्षक
हालांकि, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 40 छात्रों पर एक शिक्षक रखने को निर्दिष्ट करता है, लेकिन मौजूदा शिक्षकों की संख्या के साथ जरूरतों को पूरा करने के लिए, एमसीडी ने अधिशेष शिक्षकों को अन्य स्कूलों में ट्रांसफर करने का फैसला किया है, जहां अटेंडेंस ज्यादा है. नगर निकाय ने हाल ही में विशेष शिक्षकों को जोड़ा है, जिससे उनकी कुल संख्या 1,520 हो गई है. 

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एमसीडी ने पिछले महीने IIM अहमदाबाद में बैच भेजे थे. सोमवार को 46 प्राचार्यों और एक उप निदेशक, शिक्षा के साथ अन्य 50 बैचों को प्रशिक्षण के लिए कोझिकोड भेजा जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि छात्रों के लिए सीखने को सरल बनाने और छात्रों की जरूरतों के प्रति शिक्षकों की समझ को व्यापक बनाने के लिए नई शिक्षण तकनीकों को पेश करने का विचार है. वास्तव में, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रिंसिपलों को अन्य प्रिंसिपलों का मार्गदर्शन करने के लिए कहा जा रहा है. 

स्कूलों का हो रहा कायाकल्प 
एमसीडी स्कूल प्रिंसिपलों को स्वीकृत 4.5 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग करके 191 स्कूल भवनों में छोटी-मोटी मरम्मत कर रही है. एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि इंजीनियरिंग विभाग को 22 करोड़ रुपये की राशि दी गई है जो 10 स्थानों पर स्कूल भवनों के निर्माण सहित प्रमुख मरम्मत कार्य कर रहा है. 

एमसीडी के 1,185 भवनों में 1,535 स्कूल चल रहे हैं। कम से कम नौ स्कूल अभी भी पोर्टा केबिन से संचालित हो रहे हैं. उन जगहों पर जहां जमीन (जिस पर पोर्टा केबिन चल रहे हैं) डीडीए या डीजेबी की है, वहां पत्र लिखकर भवन बनाने के लिए जगह आवंटित करने का अनुरोध किया गया है. जिन जगहों पर जमीन नगर निगम की है वहां निगम निर्माण कार्य कर रहा है. दो जगहों पर योजना बनाई गई है उत्तर पश्चिम दिल्ली में कटेवारा सहित अन्य निर्माणों को मंजूरी दे दी गई है. 

QR कोड स्कैन करके पाएं एप्लिकेशन फॉर्म 
दाखिले के लिए माता-पिता/अभिभावकों को बार-बार स्कूल आने से बचाने के लिए, एमसीडी 1,795 साइटों/स्कूलों पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करने और क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद उत्पन्न फॉर्म में बच्चों की जानकारी ऑनलाइन जमा करने का विकल्प दे रही है. मदद के लिए कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में दाखिलों में देरी न हो. 

नगर निगम की टीमें व्हाट्सएप, वॉयस मैसेज और वीडियो जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रवेश अभियान के बारे में जागरूकता फैला रही हैं. उन्होंने गैर सरकारी संगठनों को शामिल किया है और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद ली है.