scorecardresearch

NEET UG 2025: स्टूडेंट्स ध्यान दें! इस साल नीट यूजी एग्जाम में इतने बदलाव, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन और कब होगी परीक्षा

NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन 4 मई को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्टूडेंट्स 7 मार्च 2025 तर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आज हम आपको इस परीक्षा से जुड़ी A टू Z जानकारी आपको दे रहे हैं.

Medical Students Medical Students
हाइलाइट्स
  • नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए 7 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन 

  • पेन और पेपर मोड में 4 मई 2025 को होगी परीक्षा 

मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स ध्यान दें! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी परीक्षा 2025 (NEET UG Exam 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए 7 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 4 मई 2025 को पेन और पेपर मोड में होगी.

एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET UG का इंफोर्मेशन बुलेटिन, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी अपलोड किया है. स्टूडेंट्स को मालूम हो कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय एक भी गलती हुई तो फिर आपको एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा. आइए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका और इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में जानते हैं.   

नीट यूजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. आवेदन करने के दौरान उम्मीदवार की 1 जनवरी 2025 के बाद लिया गया पासपोर्ट साइज फोटो.
2. हस्ताक्षर और एड्रेस प्रूफ जैसे आवश्यक दस्तावेज.
3. क्लास 10वीं की पासिंग सर्टिफिकेट और मार्कशीट.
4. दोनों हाथों की अंगुलियों और अंगूठों के फिंगरप्रिंट्स.
5. सिटिजनशिप सर्टिफिकेट.
6. PwBD, PWD सर्टिफिकेट.
7. सोशल कैटेगरी सर्टिफिकेट
8. सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी. 

सम्बंधित ख़बरें

सिर्फ एक आवेदन भरने की अनुमति
नीट यूजी परीक्षा 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं. एनटीए के नीट यूजी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक नीट यूजी रिजल्ट 14 जून 2025 तक जारी किया जा सकता है. इसमें बदलाव होने पर पहले से सूचना दी जाएगी. स्टूडेंट्स नीट यूजी 2025 के आवेदन प्रक्रिया के दौरान डिजीलॉकर और उमंग ऐप के उपयोग कर सकते हैं.

एनटीए ने नीट उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी की है. नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले ध्यान दें, रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी चरण में करेक्शन की सुविधा नहीं दी जाएगी. हर सेक्शन को सबमिट करने से पहले एडिट और करेक्ट करने का विकल्प मिलेगा, लेकिन एक बार सबमिट बटन दबाने के बाद कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं.नटीए के मुताबिक इस परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी ही देना चाहिए क्योंकि परीक्षा से जुड़ी जरूरी सूचनाएं इसी पर आएंगी. स्टूडेंट्स को सिर्फ एक आवेदन भरने की अनुमति है, अन्यथा वे अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं.

कुल इतनी भाषाओं में होगी परीक्षा
नीट यूजी परीक्षा 2025 कुल 13 भाषाओं में होगी. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी. कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय जिस भाषा को सेलेक्ट करेंगे, उन्हें उसी में पेपर देना होगा. इसे बदलने का मौका नहीं मिलेगा.

नीट यूजी परीक्षा 2025 का एप्लिकेशन फॉर्म भरते हुए उम्मीदवार एग्जाम सेंटर के लिए अपने पर्मानेंट एड्रेस या रेजिडेंसियल एड्रेस के पास के तीन शहर चुन सकते हैं. नीट यूजी परीक्षा 2025 का एग्जाम 4 मई 2025 को होगा. परीक्षा दोपहर दो से शाम के पांच बजे तक होगी. परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले से एग्जाम सेंटर्स में एंट्री शुरू हो जाएगी. सभी उम्मीदवारों को दोपहर 1.30 बजे तक एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. इसके बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

कब जारी होगा नीट यूजी एडमिट कार्ड 
1. नीट यूजी के एंट्रेंस एग्जाम की सिटी स्लिप 26 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी. 
2. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए इसे डाउनलोड कर सकेंगे. 
3. नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा डेट से 3 दिन पहले यानी 1 मई 2025 को जारी किया जाएगा. 

क्या है नीट यूजी परीक्षा 2025 का पैटर्न
1. कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें से उम्मीदवार को 180 अटेंप्ट करने होंगे. 
2. परीक्षा में फिजिक्स के 50 प्रश्न, केमिस्ट्री के 50 और बायोलॉजी+जूलॉजी+बॉटनी के 100 सवाल रहेंगे. 
3. केमिस्ट्री और फिजिक्स सेक्शन 180-180 अंकों का रहेगा और बायोलॉजी 360 मार्क्स का. 
4. नीट यूजी पेपर कुल 720 अंकों का होता है. 
5. नीट यूजी 2025 में हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे. हर गलत जवाब के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.
6. नीट यूजी 2025 एग्जाम के सेक्शन B में अब ऑप्शनल सवाल नहीं पूछे जाएंगे.

दो स्टूडेंट्स के बराबर मार्क्स आने पर क्या होगा 
 नीट यूजी एग्जाम में अभी तक दो स्टूडेंट्स के बराबर मार्क्स आने पर एप्लिकेशन नंबर और स्टूडेंट्स की उम्र को टाइ ब्रेकर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था.  नीट यूजी एग्जाम 2025 में ऐसा नहीं होगा. बराबर अंक आने पर अब इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट कमेटी अंतिम निर्णल लेगी. अब बराबर अंक आने पर सबसे पहले बायोलॉजी में ज्यादा मार्क्स या पर्सेंटाइल को देखा जाएगा. यदि ये बराबर हो तो केमिस्ट्री में ज्यादा मार्क्स या पर्सेंटाइल.

यह भी बराबर हुआ तो फिजिक्स में ज्यादा मार्क्स या पर्सेंटाइल. यदि यह भी दोनों स्टूडेंट्स का बराबर हुआ तो जिस कैंडिडेट के अटेम्प्ट किए हुए सवाल कम गलत हैं को देखा जाएगा. यदि यह भी बराबर रहा तो जिस स्टूडेंट्स के बायोलॉजी में अटेम्प्ट किए हुए सवाल कम गलत हैं को देखा जाएगा. यदि यह भी बराबर हुआ तो जिस उम्मीदवार के केमिस्ट्री में अटेम्प्ट किए हुए सवाल कम गलत हैं को देखा जाएगा. यह भी बराबर हुआ तो फिजिक्स में अटेम्प्ट किए हुए सवाल कम गलत को देखा जाएगा. यदि इसके बावजूद निर्णय नहीं हो सका तो इंडीपेंडेंट एक्सपर्ट कमेटी एक रैंडम प्रोसेस से फैसला लेगी.