दिल्ली के सरकारी नर्सरी स्कूल में प्रवेश 2023 की पहली सलेक्शन लिस्ट को जारी करने की तारीख का ऐलान किया जा चुका है. शिक्षा निदेशालय दिल्ली नर्सरी 2023 की पहली चयन सूची को 20 जनवरी 2023 को जारी करेगा. उम्मीदवारों के माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिल्ली नर्सरी प्रवेश मेरिट लिस्ट जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही इस लिस्ट को संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर भी लगाई जाएगी. वहां से भी अभिभावक बच्चों की मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.
पहली सूची के लिए अपने वार्डों के अंको के आवंटन के संबंध में बच्चों के अभिभावकों को लिखित, ईमेल या मौखिक बातचीत के जरिए 21 जनवरी से 30 जनवरी, 2023 तक भेजा जा सकता है.
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2023 शेड्यूल
चयनित बच्चों की पहली लिस्ट 20 जनवरी 2023 को जारी होगी.
पहली लिस्ट के लिए उनके वार्डों को अंकों के आवंटन के लिए अभिभावकों के सवालों का समाधान 21-30 जनवरी 2023 तक होगी.
चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट अगर कोई हो तो उसे 6 मार्च को जारी किया जाएगा. इस लिस्ट के मुताबिक अभिभावकों के सवालों का जवाब 8 से 14 फरवरी तक दिया जाएगा.
एडमिशन के बाद की लिस्ट को 1 मार्च को जारी किया जाएगा.
दिल्ली नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया का समापन 17 मार्च 2023 को होगा.
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2023: आयु सीमा
प्री स्कूल (नर्सरी) के लिए बच्चों की उम्र उस वर्ष के 31 मार्च को 4 साल से कम हो.
प्री-प्राइमरी (KG) के लिए बच्चे की उम्र उस वर्ष के 31 मार्च को 5 साल से कम हो.
कक्षा 1 के लिए बच्चे की उम्र उस वर्ष के 31 मार्च को 6 साल से कम हो.
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2023 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, वंचित वर्ग और विकलांग बच्चों के छात्रों के लिए 25 फीसद सीटें आरक्षित रखी जाएंगी.