जब से मध्य प्रदेश में मोहन सरकार आई है, तब से सीएम मोहन यादव एक्शन मोड पर हैं. सरकार की तरफ से कई योजनाओं का ऐलान किया जा चुका है. अब सरकार ने छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने की योजना की घोषणा की है. सरकार ने एक नई स्कीम शुरू की है. इसका नाम मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना है. इस योजना का फायदा कॉलेज जाने वाली लड़कियां उठा सकती हैं. चलिए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं और ये भी बताते हैं कि कैसे इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.
क्या है स्कूटी योजना-
इस योजना का जिक्र 1 मार्च 2023 को बजट में किया गया था. इस योजना में 12वीं में फर्स्ट क्लास से पास होने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी. इस योजना का मकसद लड़कियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है. इस योजना के तहत हर साल 5000 से अधिक छात्राओं को स्कूटी दिया जाएगा. इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन 12वीं के रिजल्ट के आधार पर किया जाएगा.
कौन उठा सकता है इसका लाभ-
इस योजना फायदा उठाने के लिए सरकार की तरफ से जारी किए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा. चलिए आपको उन बातों के बारे में बताते हैं.
कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लड़कियों के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है. इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है. इसके बाद दस्तावेजों की जांच होगी. उसके बाद जिला स्तर पर लिस्ट जारी की जाएगी. अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आपको मुफ्त स्कूटी दी जाएगी
राजस्थान में भी चल रही ऐसी ही योजना-
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की तरह योजना राजस्थान सरकार भी चला रही है. राजस्थान में इस योजना कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना नाम दिया गया है. इस योजना में अगर कोई छात्रा गरीब परिवार से आती है तो इस योजना के तहत स्कूटी की जगह 40 हजार रुपए कैश दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: