मध्य प्रदेश में 18 हजार शिक्षकों के पदों पर आवेदन मांगा है. जिसकी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11,098 पदों पर आवेदन मांगे है. जिसकी भर्ती काउंसलिंग के जरिए किया जाएगा. शिक्षकों के इन रिक्त पदों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे. इच्छुक आभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर https://trc.mponline.gov.in जाकर देख सकते हैं.
योग्यता
एमपी शिक्षक भर्ती 2022 के भर्ती के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन के मुताबिक रिक्त पदों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. जिसके मुताबिक अभ्यर्थी प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा यानी प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की पढ़ाई की हो. साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 भी उत्तीर्ण किया हो. शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थी के मार्क्स 50 प्रतिशत तक हो. यानी केवल 50 फीसदी अंक पाने वाले अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
एमपी शिक्षक भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साईट https://www.mponline.gov.in/portal पर जा सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन