मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE)ने एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट (MP Board 10th, 12th Result 2022) जारी कर दिए हैं. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किया गया है. 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा, जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं, 12वीं का रिजल्ट 72 प्रतिशत रहा. इसमें भी लड़कियां ही आगे रहीं, मेरिट लिस्ट में 93 लड़कियां जबकि 60 लड़के शामिल हैं.
12वीं बोर्ड में आदिवासी बहुल जिला अलीराजपुर पूरे प्रदेश में 93.24 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा है. 12वीं में रहली सागर की छात्रा इशिता दुबे ने 500 में से 480 अंक लाकर किया प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं 10वीं में छतरपुर की छात्रा नैंसी दुबे 500 में से 496 अंक लाकर टॉप पर रहीं.
शिवराज सिंह चौहान की छात्रों से अपील
रिजल्ट की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने छात्रों को निराश न होने की सलाह दी और भी कई प्रेरणादायक बातें कही. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद छात्रों ने खूब मेहनत की है.
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी कर दिया गया है. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. mpresults.nic.in जाकर आप आपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: