नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency) के द्वारा नीट (NEET) की परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी. कल नीट यूजी 2022 की आंसर की नीट (NEET) के आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दी गई. कोई भी परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने उत्तर पुस्तिका की जांच और उसे डाउनलोड कर सकता है.
एनटीए ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए आपत्ति जताने (Challenge of Provisional Answer Key) की आखिरी तारीख 02,सितंबर 2022 है. अगर, उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की (NEET UG Answer Key 2022) पर अपनी क्लेम करते हैं, तो उन्हें हर प्रश्न के लिए 200 रुपये भरने पड़ेंगे. आपको बता दें, इस साल लगभग 18 लाख छात्रों ने यह मेडिकल की परीक्षा दी थी. नीट देशभर की सबसे बड़ी मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा है, जिसके द्वारा छात्र टॉप के मेडिकल कॉलेज में दाखिला हासिल कर पाते हैं.
NEET 2022 Answer Key कैसे चेक करें
NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
अब, आप Challenge of Provisional Answer Key नामक लिंक देखेंगे, उस पर क्लिक करें.
अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालें.
आपकी स्क्रीन पर NEET UG 2022 Answer Key आएगी.
अब इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
आंसर की के साथ OMR शीट भी जारी की गई
एनटीए ने 31 अगस्त, 2022 को नीट (NEET 2022 Answer Key) की कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की के साथ, एनटीए ने उम्मीदवारों के लिए ओएमआर उत्तर शीट (OMR answer sheets )भी जारी की है. बता दें कि इस साल से NTA ने टाई-ब्रेकिंग हटा दिया है, जिसका मतलब ये है कि अगर दो छात्रों के बीच टाई होता है, तो एनटीए biology में ज्यादा अंक हासिल करने वाले को बढ़ावा दिया जाएगा.
रिजल्ट कब आएगा
एनटीए नीट 2022 का परिणाम 7 सितंबर तक जारी कर सकता है. एनटीए ने NEET का एग्जाम 17 जुलाई, 2022 को आयोजित किया था, जिसमें लाखों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया था. बता दें, भारत में लगभग 1.80 लाख मेडिकल सीट है और 595 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसके लिए लाखों परीक्षार्थी यह परीक्षा देते हैं.