
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा (Mediacl Entrance Exam) 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के मुताबिक नीट यूजी परीक्षा 2025 (NEET UG Exam 2025) के लिए एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किए जाएंगे. इस साल नीट यूजी परीक्षा में 23 लाख छात्र-छात्राओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है.आइए नीट परीक्षा के पैटर्न से लेकर रिपोर्टिंग टाइम तक के बारे में जानते हैं.
एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी
NTA ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. उम्मीदवार इसे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को नीट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा. एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप देखकर स्टूडेंट्स जान सकते हैं उनका एग्जाम सेंटर कहां पड़ा है. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड भी 1 मई से NTA की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए लॉगिन क्रेडेंशियल-आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करना होगा.
कहां और कितनी हैं सीटें
NEET UG Exam देश के 612 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजों में 1 लाख से अधिक एमबीबीएस (MBBS) सीटों, 27618 बीडीएस (BDS) सीटों, 52720 आयुष सीटों और अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करती है. इसमें 1899 एम्स (AIIMS) और 249 जिपमर (JIPMER) सीटें शामिल हैं.
कुल इतनी भाषाओं में होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से मेडिकल के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. नीट यूजी परीक्षा 2025 कुल 13 भाषाओं में होगी. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी. कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय जिस भाषा को सेलेक्ट करेंगे, उन्हें उसी में पेपर देना होगा. इसे बदलने का मौका नहीं मिलेगा.
पेन और पेपर मोड में होगी परीक्षा
इस बार नीट परीक्षा देश के 552 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 4 मई 2025 को सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 1:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. यह परीक्षा ओएमआरशीट बेस्ड (OMR) यानी पेन और पेपर मोड (Pen & Paper) में होगी. एनटीए मई 2025 के चौथे सप्ताह में नीट यूजी 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा. उसके बाद नीट 2025 परीक्षा परिणाम की घोषणा संभवत: 14 जून 2025 को की जाएगी.
नीट यूजी परीक्षा 2025 का पैटर्न
1. नीट यूजी परीक्षा 2025 में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें से अभ्यर्थी को 180 प्रश्न अटेंप्ट करने होंगे.
2. फिजिक्स के 50 प्रश्न, केमिस्ट्री के 50 और बायोलॉजी, जूलॉजी व बॉटनी के 100 सवाल रहेंगे.
3. केमिस्ट्री और फिजिक्स सेक्शन 180-180 अंकों का रहेगा और बायोलॉजी 360 मार्क्स का.
4. नीट यूजी पेपर कुल 720 अंकों का होता है.
5. हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे. हर गलत जवाब के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.
6. नीट यूजी 2025 एग्जाम के सेक्शन B में अब ऑप्शनल सवाल नहीं पूछे जाएंगे.