scorecardresearch

NEET PG 2023 परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

NEET PG 2023 परीक्षा के लिए आवेदन आज 5 जनवरी की दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएंगे. नीट पीजी 2023 परीक्षा आवेदन फॉर्म को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा. आवेदन की लास्ट डेट 25 जनवरी 2023 है.

NEET PG 2023 Exam NEET PG 2023 Exam
हाइलाइट्स
  • नीट पीजी 2023 परीक्षा 5 मार्च को होगी आयोजित

  • नीट पीजी 2023 परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को आएगा

पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसके लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था. NEET PG 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज 5 जनवरी दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा. प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म को भरने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा. 

NEET PG 2023 की इंपोर्टेंट डेट
इसकी प्रवेश परीक्षा के लिए 5 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं. 
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 25 जनवरी 2023 है. 
नीट पीजी 2023 परीक्षा 5 मार्च 2023 को आयोजित होगी. 
परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को आयोजित किया जाएगा. 
इसका आवेदन फीस सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 4250 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 3250 रुपये निर्धारित किया गया है. 

NEET PG 2023: ऐसे करें आवेदन
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा. 
फिर इसके होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. 
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरें. 
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को जमा करें. 
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें. 

हो सकती लास्ट परीक्षा
नीट पीजी की मार्च 2023 में होने वाली परीक्षा इस तरह की आखिरी परीक्षा हो सकती है. दरअसल इस परीक्षा के बाद पीजी मेडिकल में एडमिशन के लिए एमबीबीएस के लास्ट ईयर के छात्रों के द्वारा दिए जाने वाले NEXT Exam के नतीजों के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित हो सकती है. अगर इस परीक्षा को दिसंबर 2023 में आयोजित किया जाता है तो 2019-20 बैच के एमबीबीएस छात्रों को यह एग्जाम देना पड़ सकता है.