NEET-PG 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करनी की आज आखिरी तारीख है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने 6 जून को नोटिस जारी किया था. नोटिस में एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की विंडो को ओपन करने की बात कही गई थी. आज एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख है. करेक्शन का लिंक रात 11.55 पर एक्सपायर हो जाएगा.
क्या कहा गया था नोटिस में?
ऑफिशियल नोटिस ने अनुसार जिन कैंडिडेट्स ने फोटो, हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान ठीक तरह नहीं सब्मिट किए थे. वह कैंडिडेट्स इस सबमें करेक्शन कर सकते हैं. करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को NEET-PG की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in विजिट करनी होगी.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
NEET-PG 2024 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 जून 2024 को जारी होंगे. जबकि परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित होगी. परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई 2024 को घोषित होंगे.
इन स्टेप्स को फॉलो कर करें करेक्शन्स
-सबसे पहले NEET PG की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in विजिट करें.
-इसके बाद Final Edit Window NEET PG 2024 लिंक पर क्लिक करें.
-अब PDF में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
-पेज पर मांगे गए क्रेडेंशियल को सब्मिट करें.
-एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करें और फीस सब्मिट करें.