scorecardresearch

NEET UG 2022 Re-Exam: 4 सितंबर को आयोजित होगा NEET UG 2022 का री-एग्जाम, जानें क्या होगा ड्रेस कोड 

4 सितंबर को NEET UG 2022 का री-एग्जाम आयोजित होगा. इसके लिए केवल आधी बाजू के टॉप या कपड़ों की अनुमति होगी. साथ ही फैशनेबल जींस की अनुमति नहीं होगी.

NEET 2022 NEET 2022
हाइलाइट्स
  • केवल आधी बाजू के टॉप या कपड़ों की अनुमति है

  • फैशनेबल जींस की अनुमति नहीं होगी

जो उम्मीदवार किसी कारणवश NEET UG 2022 का एग्जाम नहीं दे पाए हैं उनके लिए दूसरा मौका है.  रविवार यानि 4 सितंबर को नीट का री-एग्जाम आयोजित करवाया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक, 17 जुलाई को हुई एनईईटी यूजी 2022 परीक्षा में 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी. बता दें, नीट एक ऑफलाइन सेंटर बेस्ड पेन-एंड-पेपर टेस्ट है. 

बताते चलें कि NTA ने NEET UG 2022 की आंसर की पहले ही जारी कर दी है. 7 सितंबर तक सभी उम्मीदवारों के नीट री-एग्जाम का रिजल्ट आने की भी संभावना है.

छात्रों को क्या दिए गए हैं दिशानिर्देश

दिशानिर्देशों में सभी उम्मीदवारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है. यूजी मेडिकल उम्मीदवारों को नीट एडमिट कार्ड पर अपनी रंगीन पोस्टकार्ड साइज की फोटो भी लगानी होगी. इस फोटो का आकार 4 इंच x 6 इंच होना चाहिए. NEET OMR शीट के साथ, उम्मीदवारों को NEET UG के एडमिट कार्ड भी जमा करना होगा. 

नीट 2022 ड्रेस कोड

-केवल आधी बाजू के टॉप या कपड़ों की अनुमति है

-कढ़ाई वाले कपड़े, फूल, ब्रोच, बड़े बटन की अनुमति नहीं होगी 

-बड़ी जेब वाले कपड़े और फैशनेबल जींस की अनुमति नहीं होगी

-NEET 2022 में लेगिंग पहनने वाली NEET छात्राओं को अनुमति नहीं है

-NTA NEET ड्रेस कोड के अनुसार कम एड़ी के जूते, सैंडल या चप्पल की अनुमति है

-महिला उम्मीदवारों को झुमके, नाक के छल्ले, पेंडेंट, हार, कंगन और पायल जैसे गहने पहनने से बचना चाहिए

-घड़ी, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, आभूषण और धातु के सामान भी प्रतिबंधित हैं

-अगर कोई उम्मीदवार सांस्कृतिक या प्रथागत पोशाक में सेंटर में पहुंचता है तो उन्हें रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा.