scorecardresearch

NEET Result 2022: जारी हुए NEET UG 2022 के रिजल्ट, यहां पढ़ें चेक करने का तरीका

NEET Result 2022: जो उम्मीदवार नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे उनका इंतजार खत्म हो गया है. नीट यूजी का रिजल्ट नीट (NEET) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

NEET 2022 Result NEET 2022 Result
हाइलाइट्स
  • नीट यूजी का रिजल्ट नीट (NEET) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी.

  • नीट रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.

NEET Result 2022 OUT: नीट 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट के साथ नीट फाइनल आंसर की और कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवार नीट स्कोरकार्ड (NEET scorecard) भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET की परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी और इसके लिए 18.72 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जो छात्र 17 जुलाई को नीट परीक्षा में भाग नहीं ले सके थे उनके लिए नीट यूजी 2022 परीक्षा (NEET UG 2022 exam) का आयोजन दोबारा किया गया था. नीट यूजी में 95 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे. मेडिकल प्रवेश परीक्षा भारत के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एनटीए ने 31 अगस्त को सभी कोड के लिए नीट की आधिकारिक आंसर की जारी की थी. नीट स्कोर के जरिए छात्र एमबीबीएस, आयुष, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग में भारत के शीर्ष कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

स्टेप 1: नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, लेटेस्ट अनाउंसमेंट में 'NEET UG 2022 Result Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: नीट यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET UG 2022 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाएं शामिल थीं.

रैंकिंग के हिसाब से दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेज

  • एम्स (AIIMS-Delhi) (Nirf Ranking- 1)

  • इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (13)

  • वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) और सफदरजंग अस्पताल (19)

  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (23)

  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (28)

  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (29)

  • जामिया हमदर्द (33)