scorecardresearch

NEET UG 2023 Exam Date: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट की तारीखें, पढ़ें इससे जुड़ी सभी डिटेल 

NEET UG 2023 Exam Date: NEET UG 2023 की परीक्षा से जुड़े अपडेट्य पर सभी लोग नजर बनाए हुए हैं. रिपोर्टस का मुताबिक, इसका नोटिफिकेशन मार्च 2023 के महीने में जारी किया जाएगा.

NEET UG 2023 NEET UG 2023
हाइलाइट्स
  • 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में आयोजित होगा एग्जाम

  • मेडिकल के लिए दिया जाया है नीट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट (NEET 2023) के लिए परीक्षा की तारीख जल्द जारी करने वाली है. कई समाचार रिपोर्टों के अनुसार, NEET UG 2023 नोटिफिकेशन मार्च 2023 के महीने में जारी किया जाएगा. इस बीच, NEET UG 2023 परीक्षा मई 2023 में आयोजित होने की उम्मीद है. अब तक, NTA ने इसके बारे में कोई तारीख या समय जारी नहीं किया है. इसके बारे में NTA आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर पात्रता, एग्जाम पैटर्न और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के बारे में जरूरी जानकारी मिलेगी. 

NEET एग्जाम 2023, 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. NEET UG 2023 परीक्षा के पेपर में कक्षा 11 और 12 के सिलेबस से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल होंगे. एनटीए आमतौर पर एग्जाम से तीन से चार महीने पहले ही परीक्षा से जुड़ी डिटेल और रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी करता है. 

NEET UG रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी 

इवेंट      

जरूरी तारीख 

परीक्षा का नाम

 नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट 

कंडक्टिंग बॉडी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 

मिनमम एलिजिबिलिटी  

10+2 की फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी 

न्यूनतम आयु

17 साल की उम्र

रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की संख्या (2022 के अनुसार)

 18,72,341

उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या (2022 के अनुसार)

16,14777

आधिकारिक वेबसाइट

neet.nta.nic.in

कैसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म 

-सबसे पहले नीट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-उस लिंक को देखें जिस पर लिखा हो, “Register For NEET UG 2023”

-पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें

-एप्लीकेशन फॉर्म भरें, स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें

-एप्लीकेशन फीस भरें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें 

-अब NEET UG 2023 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.