scorecardresearch

NEET UG 2023 Result: 720/720 अंक लाकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दो उम्मीदवारों ने किया टॉप, यूपी से सबसे ज्यादा सफल, यहां जानें डिटेल्स 

इस साल नीट यूजी की परीक्षा में शीर्ष 50 उम्मीदवारों की मेरिट सूची में 40 पुरुष और 10 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. कुल 20.38 लाख उम्मीदवारों में से 11.45 लाख ने सफलता पाई है.

नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी (फाइल फोटो) नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती दोनों के आए 720 अंक

  • NTA ने 7 मई को नीट परीक्षा का किया था आयोजन 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 का परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल (दोनों के 720 अंक) के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है. शीर्ष 50 उम्मीदवारों की मेरिट सूची में 40 पुरुष और 10 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. जिन छात्रों ने नीट की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://cnr.nic.in/resultservices पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

राज्यों के टॉपर्स
नीट यूजी परीक्षा में अगर राज्यों के टॉपर की बात करें तो तमिलनाडु से प्रबंजन, आंध्र प्रदेश से बोरा वरुण चक्रवर्ती, बिहार से शशांक कुमार, उत्तर प्रदेश से शुभम बंसल, पंजाब से प्रांजल अग्रवाल, कर्नाटक से ध्रुव आडवाणी, महाराष्ट्र से श्रीनिकेत रवि, ओडिशा से स्वयं शक्ति त्रिपाठी, राजस्थान से पार्थ खंडेलवाल, पश्चिम बंगाल से सायन प्रधान, दिल्ली (एनसीटी) से हर्षित बंसल, तेलंगाना से कंचनी गेयंत रघु राम रेड्डी,  गुजरात से देव भाटिया और केरल से आर्य आर.एस नाम के स्टूडेटं ने टॉप किया है. 

उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक स्टूडेंट्स सफल
इस साल नीट परीक्षा में उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है. इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश से 1,39,961, महाराष्ट्र से 1,31,008, राजस्थान से 1,00,316, तमिलनाडु से 78,693, केरल से 75,362 और कर्नाटक से 75,248 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

टॉप टेन पुरुष उम्मीदवार
1. प्रबंजन जे
2. बोरा वरुण चक्रवर्ती
3. कौस्तव बाउरी
4. ध्रुव आडवाणी
5. सूर्या सिद्धार्थ एन
6. श्रीनिकेत रवि
7. स्वयं शक्ति त्रिपाठी
8. वरुण एस
9. पार्थ खंडेलवाल
10. सायं प्रधान

टॉप टेन महिला उम्मीदवार
1. प्रांजल अग्रवाल
2. आशिका अग्रवाल
3.आर्य आर.एस
4. मीमांशा मौन
5. सुमेघा सिन्हा
6. कानी यासाश्री
7. बरीरा अली
8.रिद्धि वजरिंगकर
9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी
10. जागृति बोडेड्डुला

कट-ऑफ
इस बार कट ऑफ 2022 की तुलना में बढ़ा है. सामान्य अभ्यर्थियों के मामले में 2021 में 138 अंक, 2022 में 117 और 2023 में 137 अंक है. एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में कट ऑफ 2021 में 108 अंक, 2022 में 93 और 2023 में 107 अंक हो गया है.

कैटेगरी वाइज पास कैंडिडेट्स
ओबीसी : 525194
एससी: 153674
एसटी: 56381
जनरल : 312405
ईडब्ल्यूएस: 98322

नीट यूजी रिजल्ट 2023 ऐसे करें चेक 
1. सबसे पहले छात्र नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. 
2. इसके बाद पब्लिक नोटिसेस के तहत NEET UG Result Link पर क्लिक करें. 
3. अब उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगइन करें. 
4. ऐसा करने पर नीट यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
5. अब नीट रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें. 
6. उम्मीदवार आगे के लिए नीट यूजी रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

पिछले वर्षों के नीट यूजी टॉपर्स
2018- कल्पना कुमारी (691 अंक)
2019- नितिन खंडेलवाल (701 अंक)
2020- सोएब आफताब (720 अंक)
2021- मृणाल कुट्टेरी (720 अंक)
2022- तनिष्का (715 अंक)