नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 और नीट यूजी री-एग्जाम 2024 दोनों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. नीट संशोधित रिजल्ट के बाद नीट यूजी टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है. इस साल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है. अब ये स्टूडेंट्स नीट 2024 काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
NTA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई 2024 से शुरू हो सकती है. हालांकि अभी तक मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. काउंसलिंग कब से शुरू होगी इस संबंध में कमेटी अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर एक विस्तृत अधिसूचना और शेड्यूल जारी करेगी. आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर नीट में काउंसलिंग की प्रक्रिया क्या है, किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है और टॉप मेडिकल कॉलेज का आप कैसे चयन कर सकते हैं?
कई चरणों में होती है नीट काउंसलिंग
एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग सीटों के आवंटन का जिम्मा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी का है. इस काउंसलिंग में केवल वे छात्र भाग ले सकते हैं जिन्होंने नीट यूजी की परीक्षा पास की है. इसके साथ ही उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी होता है. नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में होती है. इसमें रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग, सीट आवंटन और मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग शामिल हैं.
रजिस्ट्रेशन से काउंसलिंग की होती है शुरुआत
NEET UG Counselling की शुरुआत रजिस्ट्रेशन से होती है. सबसे पहले स्टूडेंट्स को निर्धारित समय अवधि के दौरान एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराना होता. इस दौरान नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म में स्टूडेंट्स को अपना नीट यूजी रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और अन्य विवरण दर्ज करना होता है.
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग
नीट यूजी का काउंसलिंग का दूसरा चरण च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग है. इसमें स्टूडेंट्स को अपनी रैंक, सीट की उपलब्धता और अन्य प्राथमिकताओं के आधार पर अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स को चुनना होता है. इसके बाद अपने चयन को अंतिम रूप देने के लिए अपने विकल्पों को लॉक करना होता है.
सीट आवंटन
नीट यूजी का काउंसलिंग का तीसरा चरण सीट आवंटन है. इस दौरान मेडिकल काउंसलिंग कमेटी स्टूडेंट्स की रैंक, उनकी ओर से भरे गए विकल्पों और विभिन्न कॉलेजों में सीट की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित करती है.
कॉलेज में रिपोर्टिंग
नीट यूजी का काउंसलिंग का चौथा और अंतिम चरण आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है. इसमें स्टूडेंट्स को उनकी मनचाही सीट मिलती है. इसके बाद उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है. इसमें कॉलेज में एडमिशन की फॉर्मेलिटी को पूरा करने के साथ डॉक्यूमेंट्स और फीस जमा करनी होती है.
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. नीट 2024 एडमिट कार्ड
2. नीट 2024 स्कोर कार्ड/रैंक लेटर
3. कक्षा 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
4. आईडी प्रूफ (आधार/पैन/लाइसेंस/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र)
5. 6 से 8 पासपोर्ट साइज फोटो
6. प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
7. लास्ट अटेंडेंट संस्थान से कैरेक्टर सर्टिफिकेट
8. माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
9. श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
10. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
काउंसलिंग के लिए कैसे करें आवेदन
1. स्टूडेंट्स सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद नीट यूजी काउंसलिंग पृष्ठ पर शेड्यूल टैब के नीचे दिए गए नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल पर क्लिक करें.
3. ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन करें.
4. लॉगिन करके के लिए पंजीकरण करें.
5. अब आवेदन पत्र भरकर, दस्तावेज अपलोड कर लें.
6. अंत में भुगतान प्रक्रिया पूरी करें.
7. इसके बाद सबमिट फॉर्म पर क्लिक करें.