scorecardresearch

NEET UG 2022 Date: जुलाई में हो सकती है नीट परीक्षा, 2 अप्रैल से रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां मिलेगा नॉटिफिकेशन

NEET UG 2022: नीट यूजी, 2022 में इस साल 16 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. परीक्षा देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में होगी.

NEET-UG exam 2022 NEET-UG exam 2022
हाइलाइट्स

NEET-UG Exam 2022: अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET 2022 Examination) परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को होगा . इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया 2 अप्रैल से शुरू हो रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 31 मार्च यानी आज किसी भी वक्त नीट-यूजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. 

NTA के अधिकारियों के मुताबिक  NEET 2022 परीक्षा की तारीख का फैसला कर लिया गया है. और इसका नोटिफिकेशन आज onneet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.  जानकारी के मुताबिक नीट 2022 परीक्षा की तारिख 17 जुलाई तय की गई है.  मेडिकल और डेंटल अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से शुरू होगा. 

NEET 2022 परीक्षा तिथि और कार्यक्रम के साथ आधिकारिक नोटिस NTA की वेबसाइट nta.ac.in पर आज जारी किए जाने की संभावना है.  यूजी-नीट परीक्षा 2022 के लिए छात्र 7 मई तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं.  छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नजर बनाए रखें. 

बता दें कि यूजी नीट परीक्षा (NEET-UG 2022) ऑफलाइन मोड में होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, यूजी नीट परीक्षा 13 भाषाओं में  कराई जाएगी.  इनमें अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू शामिल हैं, जो पूरे भारत में उपलब्ध होगी. इनके अलावा, संबंधित क्षेत्रीय सेंटरों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं में भी ये परीक्षा होगी. जिसमें  असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में शामिल है. 

बता दें कि 31 दिसंबर, 2022 तक 17 साल की आयु पूरी करने वाले  सभी छात्र- छात्राएं  परीक्षा में बैठ सकते हैं.  साल 2021 में 16,14,777 उम्‍मीदवारों ने नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG exam) के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 95.6 फीसदी छात्र परीक्षा के लिए उपस्‍थ‍ित हुए.  इनमें से कुल 8,70,074 यानी 56.4 फीसदी छात्र परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए.