पढ़-लिख कर अच्छी कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी करना किसकी ख्वाहिश नहीं होती है. पर पिछले कुछ समय में कोरोना के कारण बहुत से छात्रों को अच्छी प्लेसमेंट नहीं मिल पा रही है. हालांकि अब स्थिति सुधर रही है.
हाल ही में एनआईटी पटना की एक छात्रा को फेसबुक कंपनी ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑफर दिया है. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की फाइनल इयर छात्रा अदिति की फेसबुक में प्लेसमेंट हुई है और कंपनी ने उन्हें 1.6 करोड़ का पैकेज दिया है.
टूटा पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड
इससे पहले तक कंपनियां 50 से 60 लाख रुपए के ही अधिकतम पैकेज ऑफर करती थीं. पर इस साल पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड अदिति ने तोड़ दिया है. कंपनी में उनका पद फ्रंट एंड इंजीनियर का होगा. अदिति को कंपनी ने जनवरी महीने में ही ऑफर लेटर दे दिया था.
बता दें कि अदिति जमशेदपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता टाटा स्टील में कार्यरत हैं और मां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं.