नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल, 15 सितंबर, 2022 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का रिजल्ट घोषित कर सकती है. एक नए नोटिस के अनुसार, NTA ने अब परिणाम से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए CUET UG करेक्शन विंडो खोल दी है. जो लोग सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर ऐसा कर सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवार 15 सितंबर, 2022 को सुबह 10 बजे तक अपने सीयूईटी फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं क्योंकि यह सुविधा कल शाम को उपलब्ध कराई गई थी.
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट:
CUET 2022 का स्कोरकार्ड देखने के लिए आप सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं. इसके बाद,
होम पेज पर, CUET UG 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अगली विंडो पर NTA CUET एप्लीकेशन नंबर और बर्थ डेट सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें. इसके बाद आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.