पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वालों के लिए प्रोसेस शुरू होने जा रहा है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 20 मार्च, 2023 यानि सोमवार रात को खुलने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET-PG) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर रही है. उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसे लेकर सोमवार को पूरा शेड्यूल यूजीसी के चेयरमैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है.
कब से कब तक होगा रजिस्ट्रेशन ?
यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने पूरा शेड्यूल अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है. उन्होंने कहा, “उम्मीदवार आज रात 20.03.2023 से 19.04.2023 तक की अवधि के दौरान cuet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए गेटवे से ऑनलाइन पेमेंट कर रजिस्ट्रेशन फीस भी भर सकते हैं.”
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख |
20 मार्च, 2023 से 19 अप्रैल, 2023 (शाम 5 बजे तक) |
पेमेंट करने की आखिरी तारीख |
19 अप्रैल, 2023 (शाम 5 बजे) |
एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ बदलाव करने की तारीख |
20 अप्रैल, 2023 से 23 अप्रैल, 2023 |
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
-रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
-एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें.
-आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
-फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें
बताते चलें कि एम जगदीश कुमार ने आगे कहा, "सीयूईटी 2023 देश भर में किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CU) या दूसरी यूनिवर्सिटी (स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी आदि) में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र अप्लाई कर सकते हैं.”