
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल देश की कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित करवाता है. अब मंगलवार को NTA ने सीयूईटी, नीट और जेईई परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस शेड्यूल को देखकर स्टूडेंट्स एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अभी से कर सकते हैं. एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2024 के मुताबिक, 15 मई से 31 मई, 2024 तक सीयूईटी यूजी के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होने वाले हैं. उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in पर अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
15 मई से होंगे एंट्रेंस एग्जाम
यूजीसी प्रमुख एम जगदीश कुमार ने कहा, "शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए, अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) एनटीए द्वारा 15 मई - 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी. रिजल्ट आखिरी एग्जाम के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे.”
वहीं जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन एग्जाम 2024 में दो सेशन में आयोजित होगा. जेईई मेन 2024 का पहला सेशन जनवरी में 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा 1 अप्रैल से 1 फरवरी के बीच में आयोजित किया जाएगा.
यूजीसी-नेट की परीक्षा की बात करें, तो ये 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी.
ये रहा पूरा शेड्यूल
एग्जाम |
मोड | तारीख |
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) सेशन 1 |
कंप्यूटर बेस्ड | 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 |
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) सेशन 2 |
कंप्यूटर बेस्ड | 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच |
नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) |
पेन और पेपर मोड/ ओएमआर | 5 मई, 2024 |
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) |
कंप्यूटर बेस्ड | 15 मई, 2024 से 31 मई 2024 तक |
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) |
कंप्यूटर बेस्ड | 11 मार्च, 2024 से 28 मार्च, 2024 तक |
UGC-NET सेशन 1 |
कंप्यूटर बेस्ड | 10 जून से 21 जून, 2024 तक 7 |
नीट की परीक्षा कब होगी?
नीट को लेकर भी एनटीए ने जानकारी दी है. नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024, 5 मई को पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा. एनटीए ने आधिकारिक सूचना में कहा NEET-UG 2024 के लिए, रिजल्ट जून 2024 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किया जाएगा.
National Testing Agency(NTA) releases Examination Calendar for Academic Year 2024-25 for some major examinations. pic.twitter.com/3m5BXaVzUY
— National Testing Agency (@NTA_Exams) September 19, 2023
इस बीच, पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) एनटीए द्वारा 11 मार्च से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित किया जाएगा. इनके रिजल्ट आखिरी एग्जाम के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे.